कद्दू के तेल के 5 फायदे..Benifit Of Kadu’S Oil


सुनकर कुछ अजीब लगता है कि कद्दू का तेल, लेकिन कद्दू के बीज का तेल मिलता है.कद्दू का तेल यु तो कॉस्मेटिक्स में प्रयोग आता है, लेकिन इसके किचन में भी कई फायदे हैं. कद्दू का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है, जिससे फ्लू से भी बच सकते है.
इसके 5 प्रमुख गुण

कद्दू के बीज के तेल में विटामिन ए, ई, जिंक, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड्स के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी हैं.

1. हार्मोन संतुलन
सलाद की ड्रेसिंग में यदि कद्दू के बीज के तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो यह हार्मोन को संतुलित रखते हुए शक्तिवर्धक साबित हो सकता है.यह अंडे से कही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.इसमें मौजूद जिंक हार्मोन को नियंत्रित रखता है.

2. बालो की सेहत
यह बालो को पोषण देने के साथ ही बालो को मोटा करता है. कद्दू का तेल विटामिन ए, के और ई से भरपूर है.

3. बॉडी वॉश
कुछ बॉडी वॉश ऐसे होते है, जो त्वचा को रुखा कर जाते हैं, लेकिन कद्दू के तेल से बना बॉडी वॉश करने पर इस तरह का आभास नही होगा.

4.बॉडी मॉइश्चराइजर
यह त्वचा में नमी बनाए रखने के काम आता है, क्योकि यह फैटी एसिड्स से भरपूर है.

यह भी पढ़े पीपल के यह उपाय करने से दूर होती हे गरीबी

5. मेकअप बूस्टर
कद्दू के तेल का फायदा मेकअप में भी मिलता है. फाउंडेशन के लिए आने वाले पाउडर में यदि इसे मिलाया जाए तो यह त्वचा के लिए कई तरह से लाभदायक है और मेकअप के केमिकल्स से त्वचा खराब भी नही होने देंगे.

1 Response to

  1. Mera dimag kamjor hai. Kya me Roghan kadu oil ko istimal kar sakta ho. Or ager kar sakta ho to kese.
    Oil ko kese use karu...

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel