आईये जाने मिएल द सर्वान्तिस की 13 प्रेरणास्पद बातें..
15 December 2016
Add Comment
स्पेनिश भाषा पर इनका इतना प्रभाव था कि कई बार स्पेनिश को मिएल द सर्वान्तिस की भाषा भी कहा जाता है. उनका सबसे बड़ा काम था उपन्यास 'दान किहोते'. इसे पहला श्रेष्ठ आधुनिक उपन्यास माना जाता है. आईये जानते हे इनकी प्रेरणास्पद बातें.
Good Things in Your Life
1. कभी-कभी असंभव को हासिल करने के लिए विवेक हीन कदम भी उठाने पड़ते है.
2. जो व्यक्त्ति अपमान और घावों के बावजूद साहस बनाए रखे, वही असंभव काम कर पाता है. वही दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकता है.
3. धन-सम्पति खो देना बड़ा नुकसान है. दोस्त खो देना इससे भी बड़ी क्षति है. लेकिन सबसे बड़ा नुकसान साहस खो देना है. यह सब कुछ गवा देने के समान है.
4. परिश्रम अच्छे भाग्य की जननी है. आलस्य इसके उलट है. यह इंसान को किसी भी लक्ष्य को पाना तो दूर नजदीक तक नही पहुचने देता.
5. जो व्यक्त्ति शिक्षा हासिल करना चाहता है, उसे इसकी कीमत चुकानी होती है. समय, भूख, सिर घूमना, कमजोरी सहित कई परेशानियां इसकी कीमत है.
6.सबसे बड़े दुश्मन हमारे भीतर ही छिपे रहते है. इनसे हमेशा लड़ना ही उपाय है.
7. सच कभी झूठ के साथ नही मिलता. जैसे तेल पान ऊपर और अलग आ जाता है, वैसे ही सच भी ऊपर होता है. अलग पहचाना जा सकता है.
8. अपने बारे में जानकर ही घमंड से मुक्त हुआ जा सकता है.
1. कभी-कभी असंभव को हासिल करने के लिए विवेक हीन कदम भी उठाने पड़ते है.
2. जो व्यक्त्ति अपमान और घावों के बावजूद साहस बनाए रखे, वही असंभव काम कर पाता है. वही दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकता है.
3. धन-सम्पति खो देना बड़ा नुकसान है. दोस्त खो देना इससे भी बड़ी क्षति है. लेकिन सबसे बड़ा नुकसान साहस खो देना है. यह सब कुछ गवा देने के समान है.
4. परिश्रम अच्छे भाग्य की जननी है. आलस्य इसके उलट है. यह इंसान को किसी भी लक्ष्य को पाना तो दूर नजदीक तक नही पहुचने देता.
5. जो व्यक्त्ति शिक्षा हासिल करना चाहता है, उसे इसकी कीमत चुकानी होती है. समय, भूख, सिर घूमना, कमजोरी सहित कई परेशानियां इसकी कीमत है.
6.सबसे बड़े दुश्मन हमारे भीतर ही छिपे रहते है. इनसे हमेशा लड़ना ही उपाय है.
7. सच कभी झूठ के साथ नही मिलता. जैसे तेल पान ऊपर और अलग आ जाता है, वैसे ही सच भी ऊपर होता है. अलग पहचाना जा सकता है.
8. अपने बारे में जानकर ही घमंड से मुक्त हुआ जा सकता है.
यह भी पढ़े शीघ्रपतन गुप्त रोग कारण इलाज
9. वह चीज किसी से नही मांगनी चाहिए जो आप खुद अर्जित कर सकते है या कमा सकते हैं. क्या कोई ऐसी चीज है जो आप नही कमा सकते.
10. इंसान आजादी और सम्मान की रक्षा जीवन में हमेशा करना चाहता है. इनसे बड़ा जीवन का कोई और सहारा नही है.
11. मेरा दादी कहती थी की दुनिया में दो ही तरह के परिवार होते है एक जो सम्रद्ध है और दूसरे वो जो अभावग्रस्त हैं.
12. जो मजाक दुख दे वो मजाक नही है.
13. लम्बे अनुभवों को एक छोटे वाक्य में लिखना कहावत है.
9. वह चीज किसी से नही मांगनी चाहिए जो आप खुद अर्जित कर सकते है या कमा सकते हैं. क्या कोई ऐसी चीज है जो आप नही कमा सकते.
10. इंसान आजादी और सम्मान की रक्षा जीवन में हमेशा करना चाहता है. इनसे बड़ा जीवन का कोई और सहारा नही है.
11. मेरा दादी कहती थी की दुनिया में दो ही तरह के परिवार होते है एक जो सम्रद्ध है और दूसरे वो जो अभावग्रस्त हैं.
12. जो मजाक दुख दे वो मजाक नही है.
13. लम्बे अनुभवों को एक छोटे वाक्य में लिखना कहावत है.
0 Response to "आईये जाने मिएल द सर्वान्तिस की 13 प्रेरणास्पद बातें.."
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅