सेविंग के पैसों का रखें हिसाब आयकर विभाग पूछतांछ करेगी कभी भी
18 November 2016
Add Comment
Income tax return rules in hindi - केंद्र सरकार नोट बैन के फैसले के बाद काले धन को लेकर सतर्क है। इसके लिए बैंक 2 लाख रुपए से अधिक डिपॉजिट पर नजर रख रहेे हैंं। इसके अलावा सरकार ने पैन डिटेल को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है जिससे पैन नंबर दिए बिना 50,000 रुपए से कम रकम कई बार अकाउंट में जा कराने वालों का ट्रैक किया जा सके। हम आपको बता रहे हैं कि बैक में पैसा जमा कराने से पहले पेपर वर्क आपके लिए क्यों जरूरी है।
अगर आपके पास सेविंग का पैसा है तो आप इसे बैंक अकाउंट में जमा कराने से पहले पेपर वर्क कर लें। पेपर वर्क में आप इस बात का जिक्र कर सकते हैं कि यह पिछले सालों में हुई आपकी इनकम से की गई बचत है। अगर टैक्स विभाग आपके अकाउंट की स्क्रूटनी करता है तो आपको टैक्स विभाग को यह समझाने में यह आसानी होगी कि यह पैसा आपके और आपके परिवार द्वारा पिछले सालों में की गई बचत का है।
इनकम के हिसाब से हो सेविंग
सेविंग के पैसे जमा कराने से पहले पेपर वर्क करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सेविंग का पैसा आप की इनक के हिसाब से होना चाहिए। आपकी इनकम और सेविंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। वरना इनकम टैकस विभाग की स्क्रुटनी में आपके लिए यह साबित करना मुश्किल होगा कि यह पैसा आपकी सेविंग का है
गिफ्ट में मिले पैसों का भी रखें हिसाब
अगर आपको या परिवार के सदस्यों को पिछले सालों में कैश गिफ्ट मिला है तो आप इस पैसे को अकाउंट में जमा कराने से पहले पेपर वर्क कर लें कि यह रकम पिछले कुछ सालों में आपको या परिवार के सदस्यों को गिफ्ट के तौर पर मिली है। साल में बाहरी लोगों से 50,000 रुपए तक लिए जा सकते हैं और इस रकम पर टैक्स नहीं लगता है
0 Response to "सेविंग के पैसों का रखें हिसाब आयकर विभाग पूछतांछ करेगी कभी भी"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅