छतीसगढ़ का गाँव 10 सालों में एक भी केस दर्ज़ नहीं हुआ हे वजह बहुत मजेदार हे


 Zero Criminal Record Village ऐसा कोई जगह नहीं जंहा कोई केस ना हुआ हो. लेकिन इस बात का झूठ साबित करता हे छतीसगढ़ का परसदा गाँव. यंहा भी आपको पानी लाती महिलाएं मिल जाएगी, कच्ची सड़के मिलेगी, खेतों में काम कर रहे लोग मिलेंगे लेकिन सबसे खास बात हे की यंहा एक भी पुलिस केस नहीं मिलेगा.


इसका कारण हे शराब बंदी का मजेदार कानून. गाँव में जो भी इंसान शराब पीते हुए मिलता हे, उसे हजार रूपये देने पड़ते हे. यह कानून इस गाँव में पिछले 10 साल से लागु हे. तब से न ही कोई लड़ाई-झगड़ा हुआ और न ही इन 10 सालों में कोई इस गांव का कोई केस पुलिस के पास गया.

यह भी पढ़े एक ऐसी जगह जंहा हे सिक्को का पेड़

गांववालों का कहना है कि इस कानून का आज तक किसी ने विरोध नहीं किया और इसी वजह से ये गांव में खुशहाली का कारण बना. और तो और, जो दंड दिया भी जाता है, उसे सरपंच और गांव के लोग विकास काम में लग देते हैं. या ये पैसे मेले और बाकी मनोरंजन के काम में लगाए जाते हैं.

सबसे अच्छी बात हे की इस Policy को हर कोई मान रहा हे. काश ऐसी Policy हर जगह लागु हो जाये और इसका विरोध ना हो तो यह देश बहुत आगे चला जायेगा. घर बर्बादी का सबसे बड़ा कारण शराब ही हे.

0 Response to "छतीसगढ़ का गाँव 10 सालों में एक भी केस दर्ज़ नहीं हुआ हे वजह बहुत मजेदार हे"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel