आईये किसी गरीब की दिवाली सार्थक करें...


“वो चेहरे की हंसी, वो हंस के दर्द छुपाना, वो खिलखिलाना, वो मासूम हाथ” सच में उनकी दुआएं लाखों में एक हे. कहते हे वो मासूम और कांपते हाथ उठ तो ना सकें, लेकिन जब उठें तो दुनिया भर की दुआ दे गए. आईये हम सब मिलकर किसी गरीब की दिवाली सार्थक करें और रिश्तों की दूरियाँ मिटायें.

जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते हे, स्वच्छता का ध्यान रखते हे, कलर करते हे. ठीक उसी तरह कुछ सफाई रिश्तों के लिए भी कर दीजिये. सारे गिले-शिकवे भुला दे. इस दिवाली एक-दुसरें को गले लगायें. किसी से माफ़ी मांग ले, तो किसी को माफ़ कर दे. कोई दूर हे तो उसे पास बुला ले या उसके पास चले जाएँ. इस दिवाली परिवार को साथ लेकर मनाएं. 


इस बार कुछ पटाखे, कपडे, मिठाई गरीब बच्चों को दे. उनके साथ दिवाली मनाएं. सच में यकीन मानिये जो ख़ुशी उनके चेहरे पर देखने को मिलेगी वो आज तक आपने नहीं देखि होगी. मेरी आपसे विनम्र अपील हे की इस बार की दिवाली गरीब बच्चों के साथ मनाएं, गरीब परिवार की मदद करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद ले, रिश्तों की दूरियाँ खत्म करें, भारतीय उत्पाद ख़रीदे.

इस बार गरीबों की मदद करते हुए सेल्फी ले और हमें नीचे दिए गए नुबर पर सेंड करें. हम आपके नाम के साथ इस वेबसाइट पे अपलोड करेंगे. ताकि हमें भी लगेगा की हमारा प्रयास सार्थक रहा और आपको देखकर दुसरे लोग भी उत्साहित होंगे.

“किसी ने कहा था मदद करके देखो ख़ुशी मिलेगी, सच में मदद करके देखा ख़ुशी मिली.”

Mobile Number : 9001580931

Email : hiteshrathi220@gmail.com

0 Response to "आईये किसी गरीब की दिवाली सार्थक करें..."

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel