आग से जलने पर पर अपनाएं यह उपाय..Aag Se Jalne Par Kya Kare
4 October 2016
Add Comment
कई बार ध्यान नहीं देने से या कोई आकस्मिक घटना के कारण आग लग जाती हे तो ऐसे में आप इन उपायों को अपनाएं फायदा होगा.
चिकित्सा
चिकित्सा
1. किसी भी प्रकार से आप के शरीर का कोई भी अंग जल गया हो तो सबसे पहले और तुरन्त ठण्डे पानी की पट्टी रखे. हो सके तो हाथ-पैर को ठण्डे पानी में ही रखे. पट्टी पर ठण्डा पानी डालते रहे और जब तक जलन हो तब तक ऐसा करते रहे. उससे आराम मिलेगा.
गर्दन दर्द का इलाज आसनों से
2. जले हुए स्थान पर तत्काल ग्लैसरीन लगाने से न दर्द होगा और न छाले पड़ेंगे और न ही चमड़ी लाल होगी.
2. जले हुए स्थान पर तत्काल ग्लैसरीन लगाने से न दर्द होगा और न छाले पड़ेंगे और न ही चमड़ी लाल होगी.
3. जलने पर स्वमूत्र का प्रयोग भी आश्चर्यजनक है. जले भाग पर स्वमूत्र लगाना व् कपड़े की भीगी पट्टी या पैड बाधते रहने से 4-5 दिन में ही चमड़ी सामान्य दशा में आ जायेगी. कालापन मिट जायेगा और जलने का कोई भी निशान भी नही रहेगा.
0 Response to "आग से जलने पर पर अपनाएं यह उपाय..Aag Se Jalne Par Kya Kare"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅