प्रेगनेंसी से जुड़े 5 मिथक और उसके सच..Pregnency Mithak


जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती हे तो उसके बारे में कई सारे अनुमान लगाये जाते हे. ऐसा करना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए. लड़का होगा लड़की होगी वगेरह-वगेरह. ऐसे ही बहुत से मिथक हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको इस से जुड़े कुछ मिथक और उसके सच बताऊंगा.


Pregency Se Jude Mithak Or Sach

1. प्रेगनेंसी के दोरान सेक्स करने से बच्चे को नुकसान पहुँचता हे.
ऐसा कुछ नहीं हे. बच्चे को प्रोटेक्ट करने के लिए 7 लेयर होती हे. जिसमे बच्चा सुरक्षित रहता हे. सेक्स करने से कुछ भी बेबी तक नहीं पहुँचता हे. इसलिए आप उस दोरान सेक्स करेंगे तो बच्चे को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. यदि डॉक्टर ने मना नहीं किया हे तो सेक्स कर सकते हे. यह भी पड़े जवान बने रहने के टिप्स

2. महिला के पेट का साइज़ बड़ा हे तो लड़की और साइज़ छोटी हे तो लड़का होगा.
पेट के आकार को देखकर बच्चे के लिंग का निर्धारण नहीं किया जा सकता.

3. पीठ के बल सोने से बच्चे को नुकसान पहुंचेगा.
इस स्थिति में सोने से बच्चे को नुकसान नहीं पहुँचता. एक्सपर्ट लेफ्ट साइड सोने के लिए कहते हे ताकि गर्भाशय और नाल में रक्त प्रवाह बढ़ सके.

4. अगर नमकीन खाने की इच्छा हे तो पेट में लड़का हे.कुछ खाने की इच्छा होने से लिंग के बारे में पता नहीं चलता हे. यह सिर्फ एक भ्रम और मिथक हे.

5. अगर आपकी माँ की प्रेगनेंसी आसानी से हुयी हे तो आपकी भी वैसी ही होगी.
इस बात इ कोई सच्चाई नहीं हे. प्रेगनेंसी कैसी होगी ये बेबी का साइज़ और पोजीशन, माँ की डाईट, लाइफस्टाइल आदि पर निर्भर करता हे.

0 Response to "प्रेगनेंसी से जुड़े 5 मिथक और उसके सच..Pregnency Mithak "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel