उल्टी होने से बचने के लिए अपनाएं यह घरेलू तरीके..Ulti Hone Par Kya Kare


उल्टियाँ होने के अनेक कारण हो सकते है. कारणों में पेट की खराबी, अम्लपित्त बढ़ा हुआ होना, तेज गर्मी से सफर करने पर डीजल व् पेट्रोल की खुशबु के कारण, गर्भावस्था आदि प्रमुख है. आप इन उपायों को अपनाकर उल्टी का इलाज कर सकते हे.

चिकित्सा

1. पित्त की उल्टी हो तो दालचीनी पीस कर शहद में मिलाकर चाटे.

2. दो लौंग कूटकर 100 ग्राम पानी में डालकर उबाले. आधा पानी रह जाने पर स्वाद अनुसार मिश्री मिलाकर दिन में 3-4 बार दिलाने से किसी भी कारण से उल्टी हो या जी मिचलाये या सुखी उबकाई आये ठीक हो जाती है.

3. गर्भावस्था की उल्टी में भी रोगी सुबह-सुबह दो लौंग मिश्री के साथ पीस कर आधा कप गर्म पानी में घोल कर पिला दे इससे आराम मिलेगा.

महान लोगों की महान बातें

4. बस, कार में सफर करते समय 1 लौंग मुँह में रखकर चूसे उल्टियों में आराम मिलेगा.

5. लौंग व् मिश्री को पानी में मिलाकर पीने व् कैसे भी लौंग का सेवन करने से बदहजमी उबलाई जी मिचलाना पित्त की अधिकता से आराम मिलता है.

6. तीन चम्मच धनिया पाउडर को 250 ग्राम पानी में एक घण्टे के लिए भिगो दे. स्वाद के लिए थोड़ी सी मिश्री डाल दे. फिर एक घण्टे बाद छानकर बच्चो को एक चम्मच और बड़ो को 5 चम्मच के अनुपात से पिलाने पर गर्मी से होने वाली उल्टी रुक जाती है. चक्कर, घबराहट,उल्टी, दिल की धड़कन बढ़ना गर्मी के कारण होने वाली सभी बीमारी में आराम मिलता है.

0 Response to "उल्टी होने से बचने के लिए अपनाएं यह घरेलू तरीके..Ulti Hone Par Kya Kare"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel