मुँह में छाले होने पर क्या करें..Muh Ke Chale Dur Karne Ke Upaay
22 September 2016
Add Comment
मुहं में छाले हो जाने पर हमारा खाना-पीना भी बेकार हो जाता हे. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हे और छालों का इलाज घर पर ही कर सकते हे.
लक्षण
मुँह में कई बार एक दो बड़े छाले या जीभ पर छोटे-छोटे कई छाले या फिर लाल हो जाने पर यह उपचार कारगर है.
लक्षण
मुँह में कई बार एक दो बड़े छाले या जीभ पर छोटे-छोटे कई छाले या फिर लाल हो जाने पर यह उपचार कारगर है.
अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य
चिकित्सा
1. हरे धनिया के रस से कुल्ला करें और हो सके तो छाले पर सूखा धनिया पाउडर डालें. छालों में बहुत आराम मिलता है.
2. फुला हुआ सिहाग पानी में घोलकर कुल्ले करने से छाले तुरन्त नष्ट हो जाते है.
3. पचास ग्राम देशी घी आग पर गरम करे उसमे 6 ग्राम कपूर डाल दे. इस घी को ठण्डा करके मुँह में लगाने से मूह के छाले बहुत जल्दी ठीक होते है.
4. ग्लैसरीन को रुई की वड में लगा कर मुँह में छालो पर लगाये फिर लार टपकाये जिससे छाले ठीक होते है.
5. इस उपायो के साथ-साथ पेट को भी साफ करने के उपाय करने पर ही छाले ठीक होते है. जैसे रात को इसबगोल की भूसी दूध के साथ लेना, त्रिफला चूर्ण दूध के साथ लेना आदि.
चिकित्सा
1. हरे धनिया के रस से कुल्ला करें और हो सके तो छाले पर सूखा धनिया पाउडर डालें. छालों में बहुत आराम मिलता है.
2. फुला हुआ सिहाग पानी में घोलकर कुल्ले करने से छाले तुरन्त नष्ट हो जाते है.
3. पचास ग्राम देशी घी आग पर गरम करे उसमे 6 ग्राम कपूर डाल दे. इस घी को ठण्डा करके मुँह में लगाने से मूह के छाले बहुत जल्दी ठीक होते है.
4. ग्लैसरीन को रुई की वड में लगा कर मुँह में छालो पर लगाये फिर लार टपकाये जिससे छाले ठीक होते है.
5. इस उपायो के साथ-साथ पेट को भी साफ करने के उपाय करने पर ही छाले ठीक होते है. जैसे रात को इसबगोल की भूसी दूध के साथ लेना, त्रिफला चूर्ण दूध के साथ लेना आदि.
0 Response to "मुँह में छाले होने पर क्या करें..Muh Ke Chale Dur Karne Ke Upaay"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅