शंख बजाने का तरीका और 15 फायदे shankh bajane ke fayde


shankh kaise bajate hai bajaye puja in hindi shankh bajane ki vidhi benefits in hindi shankh ke prakar 
Benefits of blowing conch shell hinduism- नासा science के अनुसार शंख बजाने से खगोलीय उर्जा का उत्सर्जन होता है जो जीवाणु का नाश कर लोगों में उर्जा व शक्ति का संचार करता है शंख की ध्वनि से दिमाग व स्नायु तंत्र सक्रिय रहती है भारतीय संस्कृति में शंख Conch को महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है शंख में कैल्शियम और फॉस्फोरस के अलावा कई मिनरल्स होते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं Sea Shell शंख मे पानी रखकर पीने से मनोरोगी को लाभ होता है उत्तेजना कम होती है तो आइये जाने शंख से जुड़े ऐसे हेल्थ benefits जिनके बारे में शायद हम नहीं जानते हो
  • दिमाग में रक्त का संचार बढ़ता हे मस्तिष्क के तेज होता है 
  • चेहरे की मासपेशिया एक्टिव होती है और बाल छड़ने जैसे प्रॉब्लम दूर होने में कारगर होता है  
  • शंखनाद से वॉइस कार्ड और थाइरायड से सम्बन्धी परेशानियो में फायदा मिलता है
  • ऐसी औरतो को शंख बजाना चाहिए जिन्हें बच्चे न होने की समस्या है, उन्हे यदि नियमित रूप से दो क्षिणावर्ती शंख में जल डालकर पिलाया जाये तो सन्तान प्राप्त हो सकती है
  • शंख की आकृति और पृथ्वी की संरचना समान है नासा के अनुसार शंख बजाने से खगोलीय उर्जा का उत्सर्जन होता हैये भी पढे -मरने के बाद क्या होता है देखे
  • शंख कैल्शियम से निर्मित होता है। इसमें रात को पानी भर के पीने से कैल्शियम की पूर्ति होती है। 
  • शंख बजाने से योग की 3 क्रियाएं एक साथ होती है कुम्भक, रोचक, प्राणायाम। 
  • शंख बजाने से हदयाघात, रक्तचाप की अनियमितता, दमा, मदागिन मे लाभ होता है
  • शंख बजाने से फेफडे पृष्ट होते हैं जिससे विकारो का समन होता है

  • घर मे शंख बजाने से नकारात्मक उर्जा व अतृप्त आत्माएं निकल जाती है
  • शंख मे चावल भरकर रखें और लाल कपड़ें मे लपेटकर तिजोरी मे रखें अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है
  • शंख को दुकान, मकान, आॅफिस, फैक्ट्री आदि में स्थापित करने से वहां के वास्तु दोष दूर होते हैं तथा लक्ष्मी का वास व व्यवसाय में उन्नति होती है
  • पूजा स्थान में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करने से चिरस्थायी लक्ष्मी का वास होता है
  • कामनापूर्ति हेतु शंख की नर और मादा की जोड़ी की स्थापना करनी चाहिए। कहा जाता है कि गणेश शंख में जल भरकर प्रतिदिन गर्भवती स्त्री को सेवन कराने से संतान स्वस्थ व रोग मुक्त होती है
वैज्ञानिकों के अनुसार शंख नाद करने से वायु शुद्ध होती है तथा नकारात्मक ऊर्जा का नाश और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन होता है। इसकी ध्वनि के प्रसार क्षेत्र तक सभी कीटाणुओं का नाश हो जाता है हृदय और दमा के रोगियों के लिए शंख नाद करना लाभदायक होता है। शंख नाद करने से गले से संबंधित बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel