नाक स्प्रे लत आपको नुकसान पहुंचा सकती हे
11 September 2016
Add Comment
नाक के स्प्रे और इनहेलर जुखाम के दौरान जल्द राहत तो पहुचाने हैं, पर इसने लत लगने और नाक को नुकसान पहुचने का बड़ा खतरा होता है. बन्द नाक को खोलने वाले नाक से स्प्रे और इनहेलर आपकी लत बन सकती है. जर्मनी की डॉक्टर एरिका बाऊम चेतावनी देते हुए कहती हैं, दो हफ्ते तक लगातार इनका इस्तेमाल करने के बाद शरीर को इनकी लत लगने लगती है. इसके बाद कई लोगो के लिए इन्हें छोड़ना मुश्क़िल और कईयो के लिए तो नामुनकिन सा हो जाता हैं. डॉक्टर एरिया बाउम जर्मन कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स एंड फैमिली फिजिशियंस संगठन की उपाध्यक्ष हैं, जो कि एक गैरसरकारी स्वास्थ्य संस्था है.
नाक के स्प्रे में फिनाइललेफ़्रिन नाम का तत्व होता है. नाक की परत पर मौजूद खून की नलियो को सिकोड़ने का काम करता है, जिससे नाक खुलने का एहसास होता है. लेकिन इसका उल्टा नतीजा यह भी हो सकता है कि धीरे धीरे नाक को इस तत्व की आदत पड़ जाए और नालिया सिकुड़ना बन्द हो जाए. ऐसे में डोज बढा देनी पड़ती है यानि आप बार बार फिनाइललेफ़्रिन के नाक खुल ही ना सके. स्प्रे ना लेने पर नाक की हालत बद से बदतर होने लगेगी. तब आप पूरी तरह इनहेलर पर निर्भर करने लगेंगें
डॉक्टर बाउम चेतावनी देती हैं, अगर आप बहुत ज्यादा वक़्त तक इनका इस्तेमाल करेंगे तो नाक सूखने लगेगी और शलेष्मा झिल्ली यानि म्यूकस मेम्ब्रेन को भारी नुकसान पहुँच सकता हैं. इसलिए वह सलाह देती हैं की इनसे दूर ही रहे. अगर स्प्रे लेना जरूरी हो तो उन्हें पानी में मिला कर इस्तेमाल करें ताकि नाक पर उनका बहुत ज्यादा असर ना हो. साथ ही बहुत जल्दी जल्दी इनका इस्तेमाल ना करे. खास कर बच्चो की इनकी आदत से बचाए क्योकि उन्हें लत लगने में कम समय लगता हैं next read>> ऑनलाइन शॉपिंग साईट Amazon से पैसा कमाने का तरीका
डॉक्टर बाउम चेतावनी देती हैं, अगर आप बहुत ज्यादा वक़्त तक इनका इस्तेमाल करेंगे तो नाक सूखने लगेगी और शलेष्मा झिल्ली यानि म्यूकस मेम्ब्रेन को भारी नुकसान पहुँच सकता हैं. इसलिए वह सलाह देती हैं की इनसे दूर ही रहे. अगर स्प्रे लेना जरूरी हो तो उन्हें पानी में मिला कर इस्तेमाल करें ताकि नाक पर उनका बहुत ज्यादा असर ना हो. साथ ही बहुत जल्दी जल्दी इनका इस्तेमाल ना करे. खास कर बच्चो की इनकी आदत से बचाए क्योकि उन्हें लत लगने में कम समय लगता हैं next read>> ऑनलाइन शॉपिंग साईट Amazon से पैसा कमाने का तरीका
0 Response to "नाक स्प्रे लत आपको नुकसान पहुंचा सकती हे"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅