सचिन से धोनी तक करते है ये सब india cricket team news


team india selection news indian teams latest news indian team's new coach cricket news hindi me cricket news today क्रिकेट समाचार क्रिकेट स्कोर लाइव
जब सचिन के पैर छूने पहुंचे कोहली - टीम इंडिया के खिलाड़ी हमेशा ही मस्ती के मूड में रहते हैं। विराट कोहली जब पहली बार टीम से जुड़ने के लिए पहुंचे तो बाकि क्रिकेटर्स ने उनकी टांग खींचने का प्लान बनाया। -कोहली से कहा गया कि टीम में शामिल नए खिलाड़ी को सबसे पहले सचिन तेंडुलकर के पैर छूना होते हैं। -कोहली ऐसा ही करने सचिन के पास पहुंचे। -सचिन के पास पहुंचते ही कोहली उनके पैर छूने ही वाले थे कि सचिन ने हंसते हुए कहा " तुम्हें फूल बनाया गया है, भारतीय टीम में स्वागत है"
-2000 में युवराज सिंह अपना पहला वनडे खेलने जा रहे थे। उन्हें टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने बुलाया। युवराज उस वक्त डरे हुए थे -तभी कप्तान sourav ganguly ने युवराज से कहा "तू-ओपन करेगा?" इसके बाद मानो युवराज की आवाज निकलना बंद हो गई। -जैसे-तैसे उन्होंने धीमी आवाज में "हां" कहा। -युवराज इतना घबरा गए कि उन्हें उस रात सोने के लिए नींद की गोलियों का सहारा लेना पड़ा। -अगले दिन जब युवराज उठे तो, गांगुली ने उन्हें जाकर बताया कि वे तो सिर्फ उनकी टांग खीच रहे थे। -तब जाकर युवराज ने राहत की सांस ली और कहा " दादा मुझे तो अटैक ही आ जाता

200 बनाने से चूके तो जमकर बरसे सचिन -2004 में मुल्तान टेस्ट के दौरान सचिन अपने दौहरे शतक से सिर्फ 6 रन पीछे थे कि तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी। -इस बात से तेंडुलकर हैरान रह गए। उन्हें इस बात से काफी ठेस पहुंची। तेंडुलकर का गुस्सा सातवें आसमान पर था। -ड्रेसिंग रूम में बाकि खिलाड़ियों को डर था कि तेंडुलकर जरूर तमाशा करेंगे। तेंडुलकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो लगा कि वे द्रविड़ को मार ही देंगे। - हालांकि शांत स्वभाव के तेंडुलकर ने द्रविड़ की तरफ गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि "इसे अकेला छोड़ दो"। - इस तमाशे के बाद कोच राइट और गांगुली ने तेंडुलकर से माफी मांगकर उन्हें शांत कराया

कोच ने सहवाग को कहा "सुधर जा बच्चे" -2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के दौरान कोच जॉन राइट ने सहवाग को समझाने की कोशिश की, कि वे बेवकूफी भरे शॉट लगाना बंद करें। -जब सहवाग नहीं समझे, तो कोच ने गुस्से में उनकी कॉलर पकड़कर जोर कर चिल्लाया "अब तो सुधर जा नासमझ बच्चे"। -इस घटना की ड्रेसिंग रूम के अंदर और बाहर काफी चर्चा रही।

जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचा दाऊद, कपिल ने भगाया -माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन कहीं भी पहुंच जाता है और एक बार वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक जा पहुंचा। जी हां भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में। -पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने यह खुलासा किया था, कि 1987 में शारजाह में टूर्नामेंट के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम टीम इंडिया के ड्रेसिंग में पहुंचा। -दाऊद ने यह तक कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो वह हर एक खिलाड़ी को तोहफे में कार देगा। -दाऊद की ज्यादा देर नहीं चली और गुस्सैल खिलाड़ी कपिल देव ने दाऊद को "चल बाहर चल" कहकर भगा दिया

0 Response to "सचिन से धोनी तक करते है ये सब india cricket team news"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel