लैपटॉप के पंखे की साफ-सफाई कैसे करें


laptop को सही रखने में उसका फैन एक उपयोगी डिवाइस है जो computer को गर्म होने से बचाता है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रख कर घर पर ही फैन को साफ किया जा सकता है. इसके लिए आपको सही आकार के पेचकस, कॉटन बॉल्स, सूती कपड़े, कम्प्रेस्ड हवा, मुलायम पेन्टब्रश, प्लास्टिक की थैलीयो, मार्कर तथा निर्माता की बुकलेट की जरूरत पड़ती है. इनकी सहायता से लैपटॉप का फैन आसानी से साफ किया जा सकता हैं. किन्तु ध्यान रखे की हर लेपटॉप की जरूरत अलग-अलग होती हैं अंतः अपने लैपटॉप को खोलने से पहले बुकलेट को पढ़ें. यदि आपको पता न हो की पहले आपको क्या करना है तो यह जान ले व पढ़ लें.
 How To Clean Laptop’S Fan HINDI
1. सबसे पहले कम्प्यूटर शटडाउन करें व सभी तारे निकाल दें, बैटरी निकाल दें.

2. रैम का कवर हटाए जो प्रायः बैटरी के पास ही लगा होता है और स्क्रू से कसा होता है. यदि न जाए पाए तो मैनुअल देखें. स्क्रूज निकाले और उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में रखें. मार्कर से प्लास्टिक की थैलियों पर निशान लगाए जिससे यह पता चल सके की कौन सा स्क्रू कहा लगेगा.

3. सभी स्क्रू निकालने के बाद कवर को सावधानी से हटाए, उठाए. यदि न खुले तो हो सकता है कि कोई स्क्रू लगा रह गया हो.उसे निकालने के लिए जोर न लगाए. कवर को एक और रखे सही लेबल लगाकर रखें.

4 पंखे दिखने पर उसकी पंखुड़ियों पर जमी धूल, कचरे आदि को रुई के फोहे या सूती कपड़े से साफ करें. चाहे तो नरम मुलायम पेन्टब्रश उपयोग कर सकते हैं. रेशो को हटाने के लिए कम्प्रेस हवा का उपयोग कर सकते हैं. धूल जमे भाग पर नोजल करे और हवा छोड़े. लैपटॉप को थोड़ा टेढ़ा करें जिससे बची हुई धूल व कचरा निकल जाएं. इसके बाद पंखे के स्क्रू कस दे.

ये भी पढ़े -माँ तू हे तो सब हे (मेरी माँ मेरी दुनिया) जरुर पड़े

5. रैम का कवर लगाए और बाकी बचे स्क्रू लगा दें. ध्यान रखे की घरो में उपयोग होने वाले वैक्यूम की तेज हवा कम्प्यूटर के नाजुक भागो को नुकसान पहुचा सकती है इसलिए विशेषतौर पर हाथ से उपयोग होने वाले वैक्यूम का उपयोग करें जो आंतरिक भागों को बगैर नुकसान पहुचाए धूल कचरे को साफ करता है. यदि सफाई के बाद भी पंखा गर्म हो तो कूलिंग पैड खरीदना पड़ सकता है जो लैपटॉप के नीचे रखकर उन्हें ज्यादा गर्म नही होने देता. साथ ही सुनिशिचत करें की कम्प्यूटर में हवा के जाने का रास्ता पूरी तरह साफ ही हो अन्यथा ओवरहीटिंग की समस्या बनी रहेगी.

0 Response to "लैपटॉप के पंखे की साफ-सफाई कैसे करें"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel