सैनिको की छुटिया रुकी युद्ध के संकेत india pakistan war news hindi
29 September 2016
Add Comment
bharat pakistan yudh 1965
bharat pakistan yudh 1971 hindi
bharat pakistan yudh 2013
bharat pakistan border video
india pakistan war 1971 india pakistan war 1999 in hindi -
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बना हुआ है. आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अटारी वाघा सीमा पर स्थित अटारी संयुक्त जांच चौकी (JCP) पर प्रतिदिन होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया है साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इसे देखने आने वाले लोगों को करीब 1 किलोमीटर पहले ही वापस लौटा दिया गया पहले भी यह कार्यक्रम 2014 नवंबर में रद्द की गई थी, जब पाकिस्तान की तरफ एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको भीड़ में उड़ा लिया था। इस हमले में 55 लोग मारे गए थे। यही नहीं 1965 और 1971 में india pakistan war 1965 के दौरान भी इसका आयोजन रोक दिया गया था
भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु संपन देश है. एक बार फिर से जंग की दहलीज पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु युद्ध होता है तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा दुनिया की जनसंख्या का चौथा हिस्सा ख़त्म हो सकता है .
इंटरनेशनल फीजिशियंस फॉर द प्रिवेंशन ऑफ न्यूक्लियर वार (आईपीपीएनडब्ल्यू) के अनुसार ‘मौजूदा शस्त्रागार के केवल एक अंश का प्रयोग करके परमाणु युद्ध करने से वैश्विक स्तर पर उससे भी कहीं अधिक संख्या में लोगों की मौत होगी जो हमने पहले सोचा था.’
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आईपीपीएनडब्ल्यू और फिजिशियंस फॉर सोशल रिस्पांसिबिलिटी के 2012 में किए गए अध्ययन में कहा था कि परमाणु हमले से पैदा अकाल के कारण एक अरब से अधिक लोगों की मौत हो सकती है.
‘परमाणु अकाल- दो अरब लोगों को खतरा?’ नामक यह नया अध्ययन उन पर्यावरण वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित अनुसंधान पर आधारित है, जिन्होंने पृथ्वी के वातावरण और अन्य पारिस्थितिक तंत्र पर परमाणु विस्फोटों के प्रभाव का मूल्यांकन किया है.
अभी तक 3 बार हो चुका है भारत-PAK युद्ध…
भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से अब तक तीन बार युद्ध हुआ है. लेखक ने साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के सीमित परमाणु युद्ध से पृथ्वी पर ऐसा ही प्रभाव पड़ेगा. आधुनिक परमाणु हथियार उन अमेरिकी बमों से कहीं अधिक शक्तिशाली हैं जिन्होंने 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी में दो लाख लोगों की जान ली थी.
पाकिस्तानी वैज्ञानिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कम से कम पांच बार परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच चुके थे। वर्ष 1987 में, वर्ष 1990 में, करगिल युद्ध (वर्ष 1999) के दौरान, वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद और वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के बाद दोनों देश परमाणु युद्ध के बिल्कुल करीब थे indo pak war 1965 winner
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल बना हुआ है. आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अटारी वाघा सीमा पर स्थित अटारी संयुक्त जांच चौकी (JCP) पर प्रतिदिन होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया है साथ ही बीएसएफ के जवानों ने इसे देखने आने वाले लोगों को करीब 1 किलोमीटर पहले ही वापस लौटा दिया गया पहले भी यह कार्यक्रम 2014 नवंबर में रद्द की गई थी, जब पाकिस्तान की तरफ एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको भीड़ में उड़ा लिया था। इस हमले में 55 लोग मारे गए थे। यही नहीं 1965 और 1971 में india pakistan war 1965 के दौरान भी इसका आयोजन रोक दिया गया था
भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु संपन देश है. एक बार फिर से जंग की दहलीज पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु युद्ध होता है तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा दुनिया की जनसंख्या का चौथा हिस्सा ख़त्म हो सकता है .
इंटरनेशनल फीजिशियंस फॉर द प्रिवेंशन ऑफ न्यूक्लियर वार (आईपीपीएनडब्ल्यू) के अनुसार ‘मौजूदा शस्त्रागार के केवल एक अंश का प्रयोग करके परमाणु युद्ध करने से वैश्विक स्तर पर उससे भी कहीं अधिक संख्या में लोगों की मौत होगी जो हमने पहले सोचा था.’
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आईपीपीएनडब्ल्यू और फिजिशियंस फॉर सोशल रिस्पांसिबिलिटी के 2012 में किए गए अध्ययन में कहा था कि परमाणु हमले से पैदा अकाल के कारण एक अरब से अधिक लोगों की मौत हो सकती है.
‘परमाणु अकाल- दो अरब लोगों को खतरा?’ नामक यह नया अध्ययन उन पर्यावरण वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित अनुसंधान पर आधारित है, जिन्होंने पृथ्वी के वातावरण और अन्य पारिस्थितिक तंत्र पर परमाणु विस्फोटों के प्रभाव का मूल्यांकन किया है.
अभी तक 3 बार हो चुका है भारत-PAK युद्ध…
भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से अब तक तीन बार युद्ध हुआ है. लेखक ने साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार के सीमित परमाणु युद्ध से पृथ्वी पर ऐसा ही प्रभाव पड़ेगा. आधुनिक परमाणु हथियार उन अमेरिकी बमों से कहीं अधिक शक्तिशाली हैं जिन्होंने 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी में दो लाख लोगों की जान ली थी.
पाकिस्तानी वैज्ञानिक ने कहा कि भारत और पाकिस्तान कम से कम पांच बार परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच चुके थे। वर्ष 1987 में, वर्ष 1990 में, करगिल युद्ध (वर्ष 1999) के दौरान, वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद और वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के बाद दोनों देश परमाणु युद्ध के बिल्कुल करीब थे indo pak war 1965 winner
0 Response to "सैनिको की छुटिया रुकी युद्ध के संकेत india pakistan war news hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅