whatsapp रखेगा आप पर नजर बेचेगा आपकी पर्सनॉल जानकारी data sharing
28 August 2016
Add Comment
फेसबुक ने वाट्सएप को 2014 में 22 अरब डॉलर में ख़रीदा था, उस समय वाट्सएप सीईओ जैन कौम ने कहा था कि यह डील यूजर्स के डेटा प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करेगी। लेकिन अब वाट्सएप ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स के फोन नंबर जैसे कुछ डेटा फेसबुक के साथ शेअर करेगी, जिससे यूजर्स के फेसबुक या इंस्टाग्राम उपयोग में लेते समय उसके हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाएं। इससे फेसबुक विज्ञापन देने वालों से 'एक्युरेसी ऑफ एडवरटीजमेंट' के नाम पर ज्यादा पैसा ले पाएगा। मोबाइल नंबर शेअर करने से ग्राहकों को अपॉइंटमेंट रिमाइंडर, डिलीवरी और शिपिंग नोटिफिकेशन जैसी सेवाएं देने वाले ऑनलाइन बिजनेस कंपनियां भी फेसबुक से सम्पर्क करेंगी। यदि आप अभी डेटा शेयरिंग की अनुमति देते हैं तो इससे त्वरित कोई नुकसान नहीं है लेकिन भविष्य में आपके डेटा का कंपनी अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है। वॉट्सएप का इस्तेमाल छोड़ने पर आपके डेटा की सिक्यूरिटी और डिस्पोजल पर भी फेसबुक या वॉट्सएप ने अभी कुछ नहीं बताया है।
क्या कहना है वॉट्सएप का WhatsApp is now sharing your phone number with Facebook
वॉट्सएप का कहना है कि वो नए फीचर्स को यूजर्स की मदद के लिए टेस्ट कर रही है- जैसे बैंक के मैसेज या फ्लाइट की जानकारी देना। हालांकि जानकारों का कहना है कि वॉट्सएप चाहे कुछ भी कहे वो इन जानकारियों का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए करेगा। तरीका नया होगा।
फोन का पूरा डेटा नहीं होगा शेअर
नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने पर फोन का पूरा डेटा शेअर नहीं होगा। इसमें फोन नंबर, डिवाइस टाइप, साॅफ्टवेयर इंफरमेशन, लास्ट सीन स्टेटस शेअर होगा। वॉट्सएप के मैसेज भी कहीं शेअर नहीं होंगे। उसे तो वॉट्सएप और फेसबुक का स्टाफ भी नहीं पढ़ सकेगा।
दो तरीके : ऐसेे बचाएं डेटा
- अगर एक्सेप्ट कर चुके हैं तो
1 आपने गलती से 'टर्म्स एंड कंडीशन' को एक्सेप्ट कर लिया है तो आप वाट्सएप के सेटिंग मेन्यू में जाएं।
2 यहां जाकर अकाउंट सिलेक्ट करें।
3 वहां शेअर माय अकाउंट इंफो को सिलेक्ट करें।
4 अनटिक कर 'टर्म्स एंड कंडीशन' रिजेक्ट करें।
5 ये आॅप्शन एग्री क्लिक करने के 30 दिन तक ही उपलब्ध रहेगा।
ऐसे बचा सकते हैं वॉट्सएप डेटा को फेसबुक शेयरिंग से
1 आपके वॉट्सएप पर उसकी नई पॉलिसी का पॉपअप आए तो एग्री का बटन ना क्लिक करें।
2 इसके रीड मोर ऑप्शन पर जाएं।
3 चेकबॉक्स के सामने 'शेअर माय वाॅट्सएप अकाउंट इंफरमेशन विद फेसबुक' लिखा है, उसे अनचेक कर दें।
4 अब आपका वाॅट्सएप डेटा फेसबुक के साथ शेअर नहीं हो पाएगा
क्या कहना है वॉट्सएप का WhatsApp is now sharing your phone number with Facebook
वॉट्सएप का कहना है कि वो नए फीचर्स को यूजर्स की मदद के लिए टेस्ट कर रही है- जैसे बैंक के मैसेज या फ्लाइट की जानकारी देना। हालांकि जानकारों का कहना है कि वॉट्सएप चाहे कुछ भी कहे वो इन जानकारियों का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए करेगा। तरीका नया होगा।
फोन का पूरा डेटा नहीं होगा शेअर
नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने पर फोन का पूरा डेटा शेअर नहीं होगा। इसमें फोन नंबर, डिवाइस टाइप, साॅफ्टवेयर इंफरमेशन, लास्ट सीन स्टेटस शेअर होगा। वॉट्सएप के मैसेज भी कहीं शेअर नहीं होंगे। उसे तो वॉट्सएप और फेसबुक का स्टाफ भी नहीं पढ़ सकेगा।
दो तरीके : ऐसेे बचाएं डेटा
- अगर एक्सेप्ट कर चुके हैं तो
1 आपने गलती से 'टर्म्स एंड कंडीशन' को एक्सेप्ट कर लिया है तो आप वाट्सएप के सेटिंग मेन्यू में जाएं।
2 यहां जाकर अकाउंट सिलेक्ट करें।
3 वहां शेअर माय अकाउंट इंफो को सिलेक्ट करें।
4 अनटिक कर 'टर्म्स एंड कंडीशन' रिजेक्ट करें।
5 ये आॅप्शन एग्री क्लिक करने के 30 दिन तक ही उपलब्ध रहेगा।
ऐसे बचा सकते हैं वॉट्सएप डेटा को फेसबुक शेयरिंग से
1 आपके वॉट्सएप पर उसकी नई पॉलिसी का पॉपअप आए तो एग्री का बटन ना क्लिक करें।
2 इसके रीड मोर ऑप्शन पर जाएं।
3 चेकबॉक्स के सामने 'शेअर माय वाॅट्सएप अकाउंट इंफरमेशन विद फेसबुक' लिखा है, उसे अनचेक कर दें।
4 अब आपका वाॅट्सएप डेटा फेसबुक के साथ शेअर नहीं हो पाएगा
0 Response to "whatsapp रखेगा आप पर नजर बेचेगा आपकी पर्सनॉल जानकारी data sharing"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅