सर दर्द और कान के दर्द में कारगार हे लहसुन Sir Dard Or Kan Dard ILAJ
29 August 2016
Add Comment
Headache treatment relief लहसुन के बारे में कहते हे की अगर इसमें बदबू ना होती तो इसकी भी तस्करी होती. लहसुन का सेवन हम में से कई लोग करते हे. खाने में अक्सर हम लहसुन की चटनी का प्रयोग करते हे. लेकिन लहसुन हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद हे. आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की कैसे लहसुन से आप सर दर्द और कान के दर्द को दूर कर सकते हे.
अगर आपके कान में दर्द हे या सर में दर्द हे तो लहसुन का एक छोटा सा टुकड़ा छीलकर अपने कान में रख ले या फिर रूई में लहसुन के जूस की 4-5 बुँदे डाल कर कान के बाहरी सिरे पर रखें. ऐसा आधे घंटे तक करें या उससे ज्यादा देर तक कर सकते हे. अगर आप चाहे तो पूरी रात तक ऐसा करके छोड़ सकते हे. READ HERE - ब्यूटी टिप्स हिंदी में
थोड़ी देर बाद जब यह रस आपके कान में जाने लगेगा और रिसने लगेगा तब धीरे-धीरे आपका दर्द गायब हो जायेगा, क्योकि लहसुन एक एंटीबेक्टोरियल ओषधि हे जो कई बिमारियों में कारगार हे. इसलिए इसका सेवन हर रोज़ करें और स्वस्थ रहें.
READ HERE - आँखों की रौशनी तेज करने के उपाय
अगर आपके कान में दर्द हे या सर में दर्द हे तो लहसुन का एक छोटा सा टुकड़ा छीलकर अपने कान में रख ले या फिर रूई में लहसुन के जूस की 4-5 बुँदे डाल कर कान के बाहरी सिरे पर रखें. ऐसा आधे घंटे तक करें या उससे ज्यादा देर तक कर सकते हे. अगर आप चाहे तो पूरी रात तक ऐसा करके छोड़ सकते हे. READ HERE - ब्यूटी टिप्स हिंदी में
थोड़ी देर बाद जब यह रस आपके कान में जाने लगेगा और रिसने लगेगा तब धीरे-धीरे आपका दर्द गायब हो जायेगा, क्योकि लहसुन एक एंटीबेक्टोरियल ओषधि हे जो कई बिमारियों में कारगार हे. इसलिए इसका सेवन हर रोज़ करें और स्वस्थ रहें.
0 Response to "सर दर्द और कान के दर्द में कारगार हे लहसुन Sir Dard Or Kan Dard ILAJ"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅