पाकिस्तान के बलूचिस्तान नेताओं ने भारत मोदी से माँगी मदद


balochistan pakistan news balochistan india balochistan independence balochistan conflict balochistan history balochistan liberation army balochistan testing service balochistan public service commission 
15 अगस्त के अवसर पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठा कर पाकिस्तान को घेरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दांव काम आया, पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के भाषण में बलूचिस्तान के मुद्दे को इतने जोर शोर से उठाया। मोदी ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघनों पर भी बात की। अभी तक आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हो रही हिंसा को जबरन मुद्दा बनाने में जुटा पाक मोदी के इस दांव के बाद बैकफुट पर नजर आया

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार को सामने लाने के pm narendra modi के बयान से बलोच नेता काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अमेरिका और यूरोपीय देशों से बलूचिस्तान के हालात को लेकर आवाज बुलंद करने की मांग की है।
बलोच नेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष खलील बलोच ने कहा कि दुनिया को ये समझना होगा कि पाक में पनप रहे धार्मिक आतंकवाद का दूरगामी असर होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्मा करना ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। खलील बलोच ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोपीय देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आएंगे और बलोच पर किए जा रहे अत्याचारों और युद्ध अपराधों के लिए पाक को जिम्मेदार ठहराएंगे

pakistan hindi news epaper प्रधानमंत्री मोदी के बलूचिस्तान की हकीकत सबके सामने रखने के बयान का खलील ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री का बलूचिस्तान पर दिया गया बयान इसकी हालत दुनिया के सामने लाने की पहल के लिए  सकारात्मक है। खलील ने कहा कि बलूचिस्तान में पाक के युद्ध अपराध को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जो धारणा अपनाई है, वह काफी चिंताजनक है

बलोच रिपब्लिक पार्टी के अध्यक्ष ब्रहुमदाग बुग्ती ने पीएम मोदी का उनके बयान के लिए आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय मीडिया के साथ ही भारतीय नागरिक भी बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और प्रत्यक्ष तौर पर इसे खत्म करने में भी मदद करेंगे। बुग्ती ने कहा कि ये सबको पता है कि 26/11 मुंबई हमले और अन्य आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा कि दुनिया को ये भी पता है कि कश्मीर में पाकिस्तान किस तरह विनाशकारी भूमिका निभा रहा है

0 Response to "पाकिस्तान के बलूचिस्तान नेताओं ने भारत मोदी से माँगी मदद"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel