किसी Suspence Thriller से कम नहीं हे अक्षय कुमार की रुस्तम जो एक रियल कहानी हे जरुर देखे


12 अगस्त को रिलीज हो रही अक्षय कुमार की रुस्तम सच में बहुत ही शानदार मूवी हे. आप इसका ट्रेलर देखे इस मूवी में बहुत बड़ा suspence हे. में किसी बॉलीवुड कलाकार का पक्ष नहीं ले रहा, बल्कि रुस्तम जिस इंसान की कहानी हे वो खुद एक suspence thriller था. यह एक रियल कहानी हे, जिस पर रुस्तम मूवी बनी हे. आईये जानते हे उस कहानी के बारे में.

Kk nanavati एक नेवल ऑफिसर थे. वे काम की वजह से अधिकतर देश से बाहर ही रहते थे. मुंबई में उनकी विदेशी पत्नी और तीन बच्चे रहते थे. इसी दोरान उनकी पत्नी का अफेयर उनके दोस्त प्रेम आहूजा से हो गया. इसकी खबर नानावटी को मुंबई वापिस आने पर लगी. आखिरकार उसकी वाइफ ने अपने अफेयर को कबूल कर लिया. family को movie देखने भेजकर नानावटी अपने दोस्त के घर गया और पूछा की वो उसके बीवी और बच्चो की जिम्मेदारी लेगा??

जब प्रेम आहूजा ने मना किया तो नानावटी ने अपनी बन्दुक से तीन गोलिया दाग दी. प्रेम आहूजा की मोत हो गयी और नानावटी ने पुलिस में जाकर सरेंडर कर दिया.

जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा सबसे बड़ा सवाल पैदा हुआ की नानावटी ने यह आवेश में आकर किया या यह सोजी-समझी साजिश थी. अपने बचाव में नानावटी ने यह तर्क दिया की वो देश की सेवा कर रहा हे इसलिए उसे सज़ा से बरी कर देना चाहिए. जब यह खबर मीडिया के जरिये लोगो तक पहुंची तो हर कोई उसका फेन हो गया. मीडिया में भी उसके सपोर्ट में खूब खबरें छपी. देखते ही देखते, नानावटी लोगों का हीरो बन गया था. सबके दिमाग में उसकी ऐसी तस्वीर बनाने में मीडिया का भी हाथ था, जो लगातार अपनी ख़बरों में ये कह रही थी, कि वो एक सही आदमी है, जिसने आवेश में आ कर गलती कर दी.

इसको बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने डिसमिस कर दिया. फिर सुप्रीम कोर्ट में केस गया और तब तक नानावटी 3 साल की सज़ा काट चूका था. और तब तक सारी जनता उसके सपोर्ट में आ चुकी थी और बाद में प्रेम आहूजा की बहन को किसी तरह मना कर उससे लिखित तोर पर नानावटी को माफ़ी दिलाई गयी.
अब आप ही देख लो जिस इंसान की कहानी इतनी मजेदार हे तो सोचो फिल्म में तो कितना मज़ा होगा. भरपूर action, emotion, drama, romance होगा रुस्तम में.

0 Response to "किसी Suspence Thriller से कम नहीं हे अक्षय कुमार की रुस्तम जो एक रियल कहानी हे जरुर देखे "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel