वाट्सएप Group पर आपत्तिजनक पोस्ट एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया


rude status for whatsapp rude status for whatsapp in hindi rude whatsapp dp arrogant status whatsapp rude status for boyfriend rude status for girlfriend rude attitude lines rude status about boys
वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद शुक्रवार देररात शाजापुर में तनाव हो गया। दो पक्ष के दर्जनों लोग आमने-सामने हुए और एक दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। करीब 20 मिनट तक दोनों पक्ष चौबदारवाड़ी क्षेत्र से लेकर ग्राम गिरवर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची डायल 100 पर पत्थर फेंक कर कांच फोड़ दिए। इधर, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चलाना शुरू कर दी।

पुलिस ने ग्रुप एडमिन सहित पत्थरबाजी करने वाले करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।जानकारी के मुताबिक गिरवर क्षेत्र में रहने वाले हेमंत मालवीय ने वाट्सएप पर ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उसने आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर दी। इसे देख ग्रुप में ही समुदाय विशेष के अन्य सदस्यों ने विरोध जताया और देखते ही देखते कसेरा बाजार के पास चौबदारवाड़ी क्षेत्र में पथराव होने लगा। कुछ ही देर में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। चौबदारवाड़ी क्षेत्र से शुरू हुआ विवाद गिरवर क्षेत्र तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही शाजापुर कोतवाली और लालघाटी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

लेकिन इसके बाद भी पथराव बंद नहीं हुआ और पथराव में डायल 100 के कांच टूट गए। यह देख पुलिस ने सख्ती दिखाई और आंसू गैस के गोल दागकर लाठी बरसाना शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के बाद उपद्रवी वहां से भागे। पुलिस ने करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर, देररात करीब 10.30 बजे कोतवाली पुलिस ने वाट्सएप पर पोस्ट करने के मामले में हेमंत मालवीय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली

0 Response to "वाट्सएप Group पर आपत्तिजनक पोस्ट एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel