ऑनलाइन तैयार करे फैमिली ट्री और बनाये अपने परिवार को यादगार
12 July 2016
Add Comment
अपने परिवार और अपने पूर्वजों के बारे में जानने की जिज्ञासा सभी को होती हे. जैसे-जैसे एकल परिवारों का चलन बढता जा रहा हे वेसे-वेसे लोग अपनी नई पीढ़ियों और पूर्वजों की जानकारी को खोते होते जा रहे हे. ऐसे में एक वेबसाइट हे जो आपकी मदद कर सकती हे. इस वेबसाइट से आप अपने परिवार का family tree ना सिर्फ पीढ़ियों के आधार पर बल्कि इसके द्वारा आप उनके जन्म से जुडी जानकारियाँ भी सहेज कर रख सकते हे. साथ ही आप उनके फोटोग्राफ भी आने वाली पीढ़ियों के लिए सोगात के रूप में छोड़ सकते हे. वेसे तो family tree एक ग्राफ के रूप में बनाया जाता हे, जिसे डीजाइन करना मुश्किल भरा काम होता हे. लेकिन एक ऐसी वेबसाइट हे जिसकी मदद से यह काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हे. इस से आपका चार्ट ना सिर्फ सुंदर बनता हे बल्कि आप नई-नई जानकारियाँ भी भर सकते हे. आईये जानते हे उस वेबसाइट के बारे में और कैसे बनाते हे family tree.
How To Create Online Family
सबसे पहले आप इस वेबसाइट को ओपन करें.
इस वेबसाइट पे जाने के लिए यंहा क्लिक करे.
How To Create Online Family
सबसे पहले आप इस वेबसाइट को ओपन करें.
इस वेबसाइट पे जाने के लिए यंहा क्लिक करे.
यंहा आप अपना नाम भरिये और अपना फोटो अपलोड करिए. इसके बाद आप पति-पत्नी की जानकारी भरे. उसके बाद भाई-बहन की, उसके बाद अपनी संतानों की जानकारी भरें. इस तरह से आपको अपना family tree मिल जायेगा. आप चाहे तो इसे प्रिंट कर सकते या सोशल साइट्स पे शेयर कर सकते हे. यंहा आपको और भी कई आप्शन मिलेंगे जैसे Life date, Address, Contact Numbers आदि को भी आप जोड़ सकते हे. यंहा आप अपना फोटो भी लगा सकते हे. यह सब प्रोसेस बहुत ही आसान हे. आप निचे देख सकते हे मेने छोटा सा ट्री बनाया हे.
How To Create Online Family Tree In Hindi
0 Response to "ऑनलाइन तैयार करे फैमिली ट्री और बनाये अपने परिवार को यादगार"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅