अगर आपमें इनमे से कोई लक्षण हो तो तुरंत अस्पताल जाये..Emergency in Hindi


आजकल हेल्थ रिलेटेड कही सारे कंटेंट ऑनलाइन मिल जायेंगे जिसमे हमें हेल्थ के बारे में बताया जाता हे. वो सब सही हे लेकिन कभी कैसी परिस्थिति आ जाये इसका हम अंदाज़ा नहीं लगा सकते. कई सारे ऐसे लक्षण हे जिसमे हमें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, कही बाद में यह परेशानी का कारन ना बन जाएँ. आज की इस पोस्ट में, में आपको ऐसे ही कुछ लक्षण बताऊंगा, जो अगर आपमें हे तो तुरंत अस्पताल जाने की जरूरत हे.

1. कभी कभी एकदम से आपको चक्कर आ जाये या आपकी आवाज सही से नहीं आने लगे और आप अपने हाथ तक ना उठा सके तो यह इस बात का संकेत हे की आपको दिल का दोरा पड़ा हे. ऐसी स्थिति में तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.

2. कभी कभी चेहरा एक साइड गिर जाता हे, मुहं और आँखे लटक जाती हे, मुस्कुराना भी असम्भव हो जाते हे, आवाज सही से नहीं आती हे या अटपटी हो जाती हे और कभी कभी जागते हुए भी आदमी बोल नहीं पाता हे तो ऐसी स्थिति में तुरंत इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाए.

3. सर की चोट लगने के बाद अगर तुरंत उलटी आ जाए तो यह इंटरनल ब्लीडिंग का कारण हो सकता हे. ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योकि गंभीर चोट ब्रेन को डैमेज कर सकती हे और इस से हम बेहोश भी हो सकते हे.

4.आँखों के निचे का कालापन भी dehydration का लक्षण हे. इसका भी निदान जल्द अनिवार्य हे वरना बाद में ज्यादा दिक्कत हो सकती हे. डिहाइड्रेशन के लक्षण हे थकान, यूरिन का 8 घंटे तक पास ना हो पाना, तेज और धीमी धडकन आदि.

5.कभी कभी बहुत तेज सिरदर्द होने लग जाता हे मानो ऐसा लगता हे जैसे किसी ने जोरदार का थप्पड़ मारा हो तो क्या पता शायद आपके ब्रेन में ब्लड क्लाट हे. यह subarachnoid haemorrhage का लक्षण हो सकते हे जिसमे तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती हे. यह भारी सामान उठाते हुए, कफ करते हु, सेक्स के वक्त आदि टाइम हो सकता हे.

0 Response to "अगर आपमें इनमे से कोई लक्षण हो तो तुरंत अस्पताल जाये..Emergency in Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel