शर्त लगा लो आप नहीं बता पाओगे की इस हसीना की सेल्फी में क्या गलत हे??
16 July 2016
2 Comments 
आये दिन इन्टरनेट पे कुछ ना कुछ वायरल होता रहता हे. चाहे वो कोई न्यूज़ हो, विडियो हो, इमेज हो या ऑडियो हो. technology के इस युग में हर चीज वायरल हो सकती हे. वायरल होने का मतलब हे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक वो बात पहुंचना और उनके द्वारा देखा जाना और पसंद किया जाना. 
ऐसी ही एक इमेज और वायरल हुयी हे जिसमे एक हसीना की सेल्फी डाली गयी हे और हमें उसमे से गलती बतानी हे, की आखिर इसमें क्या गलती हे. एक ब्लैक फोटो हे जिसमे एक लड़की बेठी हुयी दिखाई दे रही हे लेकिन इस तस्वीर में एक गड़बड़ हे और उसे ही आपको ढूँढना हे.
ऐसी ही एक इमेज और वायरल हुयी हे जिसमे एक हसीना की सेल्फी डाली गयी हे और हमें उसमे से गलती बतानी हे, की आखिर इसमें क्या गलती हे. एक ब्लैक फोटो हे जिसमे एक लड़की बेठी हुयी दिखाई दे रही हे लेकिन इस तस्वीर में एक गड़बड़ हे और उसे ही आपको ढूँढना हे.
2003 में सबसे पहले इस तस्वीर को इन्टरनेट पे शेयर किया गया था deviantart पर उनके एक यूजर ने hypergenetik ने, जिसने missmiserystock नाम के दुसरे यूजर की फोटो को बदला था. 
अगर आप तस्वीर को देखते ही इसमें क्या गड़बड़ हे समझ गए तो ठीक हे नहीं तो आप निचे हिंट देख सकते हे. और उम्मीद करता हु की हिंट देखने के बाद तो आपको पता चल ही जायेगा की इस इमेज में क्या गड़बड़ हे.


is larki ke hath mei five fingers hai
ReplyDeleteha sahi kaha aapne
ReplyDelete