घुमने का ऐसा शोक की एयर इंडिया की ही वेबसाइट हैक कर ली..Black Hacker in Hindi
19 July 2016
Add Comment
hacking ने तो हर किसी की नाक में दम कर रखा हे, लेकिन हैकर के लिए तो यह फ्री का माल हो गया हे. जिस तकनीक को अच्छे कामों के लिए प्रयोग में लेना चाहिए था, उसे ही hacker गलत कामों के लिए प्रयोग में लेने लगे तो फिर वो दिन दूर नहीं जब हर जगह hacking का ही परचम लहराएगा.
अभी की ही ताजा खबर देख लो BCA के स्टूडेंट ने एयर इंडिया की ही website को hack कर लिया, वो भी सिर्फ इसलिए की उसे फ्री में घुमने का शोक चड़ा हुआ था. लेकिन अब यह शोक उसे महंगा पड़ गया हे, क्योकि वो अब पुलिस की पकड़ में आ चूका हे. आईये जानते हे की कैसे वो अपने इस कारनामे को अंजाम देता था और टिकट की चोरी करता था.
जोधपुर के अनितेश को घुमने का ऐसा शोक चढ़ा की उसने उसे अपराधी ही बना दिया. मात्र 23 साल के आईटी एक्सपर्ट BCA डिग्रीधारी इस नोजवान ने पहले किंगफिशर और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइन कंपनियों में नोकरी (अनुबंध पर) की. टिकट बुक होने की सारी बारीकियां समझी, फिर एयर इंडिया की ही साईट हैक करके सेकड़ो टिकट बनाई. कुछ टिकट से वो खुद घुमा और बाकी टूर ऑपरेटरों को बेच दी ताकि घुमने के अन्य खर्चे निकाल सके. उसने श्री नगर, लेह, लद्दाख, जम्मू आदि के टूर फ्री में किये. आखिर में दिल्ली की साइबर सेल ने 15 जुलाई को जयपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया.
साइबर सेल के अनुसार अनितेश काफी टाइम से उनके सर्विलांस पर था. लेकिन वो बार-बार ठिकाना बदल देता था. वह दुसरे शहर चला जाता और किराये के मकान में रहता. इसी दोरान जयपुर से लोकल इनफॉर्मर से सुचना मिली की वह निर्माण नगर में रह रहा हे. सेल ने छापा मरकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लेपटोप, कई मोबाइल और एयर इंडिया से जुड़े दस्तावेज मिले हे. यह कहना तो मुश्किल हे की वह कब से ऐसा कर रहा हे.
कैसे करता था वो टिकट बुक
जोधपुर के अनितेश को घुमने का ऐसा शोक चढ़ा की उसने उसे अपराधी ही बना दिया. मात्र 23 साल के आईटी एक्सपर्ट BCA डिग्रीधारी इस नोजवान ने पहले किंगफिशर और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइन कंपनियों में नोकरी (अनुबंध पर) की. टिकट बुक होने की सारी बारीकियां समझी, फिर एयर इंडिया की ही साईट हैक करके सेकड़ो टिकट बनाई. कुछ टिकट से वो खुद घुमा और बाकी टूर ऑपरेटरों को बेच दी ताकि घुमने के अन्य खर्चे निकाल सके. उसने श्री नगर, लेह, लद्दाख, जम्मू आदि के टूर फ्री में किये. आखिर में दिल्ली की साइबर सेल ने 15 जुलाई को जयपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया.
साइबर सेल के अनुसार अनितेश काफी टाइम से उनके सर्विलांस पर था. लेकिन वो बार-बार ठिकाना बदल देता था. वह दुसरे शहर चला जाता और किराये के मकान में रहता. इसी दोरान जयपुर से लोकल इनफॉर्मर से सुचना मिली की वह निर्माण नगर में रह रहा हे. सेल ने छापा मरकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लेपटोप, कई मोबाइल और एयर इंडिया से जुड़े दस्तावेज मिले हे. यह कहना तो मुश्किल हे की वह कब से ऐसा कर रहा हे.
कैसे करता था वो टिकट बुक
अनितेश एयर इंडिया के ऑनलाइन टिकट बुक को अच्छी तरह से समझता था. उसने लोयलटी प्लस प्रोग्राम की साईट hack कर ली. साईट hack करके एडमिन का अधिकार हासिल कर लिया. इससे उसे एयर इंडिया के सेकड़ो स्थायी ग्राहकों की id मिल गयी. उसने यात्रिओं के id और password बदल दिया और KYC के लिए नकली कागजात भी बनाकर सबमिट कर दिए. इन अकाउंट से यात्री एयर इंडिया से यात्रा करते, जिससे उन्हें बोनस पॉइंट मिलते. इन पॉइंट्स का इस्तेमाल कर अनितेश टिकट बनाकर खुद घूमता. बाकि टिकट उसने पुणे, मुंबई और जयपुर जैसे शहरों में बेच दिया.
वेसे उसके लिए यह मजे महंगे पढ़ गए. अब उसका कैरियर भी खराब हो गया और इज्जत गयी वो अलग. अब उस पे दोबारा कोई भरोसा भी नहीं करेगा. इसलिए किसी ने सही ही कहा हे की बबेईमानी के 100 रूपये से ईमानदारी का 1 रुपया अच्छा हे, कम से कम चेन की साँस तो लेने देता हे. अपराध करो और भागते रहो क्या यही जिंदगी हे. आखिर तो पकड़ा जाना हे. समाज, परिवार में इज्जत भी जाती हे वो अलग. अगर यही काम अच्छे मनसूबे के लिए करता तो बहुत ज्यादा इज्जत मिलती.
वेसे उसके लिए यह मजे महंगे पढ़ गए. अब उसका कैरियर भी खराब हो गया और इज्जत गयी वो अलग. अब उस पे दोबारा कोई भरोसा भी नहीं करेगा. इसलिए किसी ने सही ही कहा हे की बबेईमानी के 100 रूपये से ईमानदारी का 1 रुपया अच्छा हे, कम से कम चेन की साँस तो लेने देता हे. अपराध करो और भागते रहो क्या यही जिंदगी हे. आखिर तो पकड़ा जाना हे. समाज, परिवार में इज्जत भी जाती हे वो अलग. अगर यही काम अच्छे मनसूबे के लिए करता तो बहुत ज्यादा इज्जत मिलती.
0 Response to "घुमने का ऐसा शोक की एयर इंडिया की ही वेबसाइट हैक कर ली..Black Hacker in Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅