5 GB तक की फाइल भेजे बिना किसी रजिस्ट्रेशन के


कई बार हमें कोई फाइल अपने किसी friend को या जानकार को भेजनी होती हे. इसके लिए हम में से ज्यादातर लोग gmail का यूज़ लेते हे. लेकिन उसमे दिक्कत यह हे की उसमे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होता हे उसके बाद ही आप उसे फाइल सेंड कर सकते हो. और एक दिक्कत यह हे की ईमेल की भी अपनी सीमा होती हे वो ज्यादा बड़ी फाइल को नहीं भेज पाता हे. लेकिन आज की इस पोस्ट में, में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप 5 GB तक की फाइल बिना किसी रजिस्ट्रेशन के किसी को भी सेंड कर सकते हो.

How To Send 5 GB File To Anywhere On Internet
1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट को ओपन करे.

इस वेबसाइट पे जाने के लिए यंहा क्लिक करे.

2. ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का डायलॉग बॉक्स दिखेगा.
3. अब इसमें + वाले चिन्ह पे क्लिक करे. जैसे ही आप + वाले चिन्ह पे क्लिक करेंगे आपको फाइल अपलोड करने को कहेगा तब आप उस फाइल को चुन ले जिसे आप सेंड करना चाहते हे. उसके बाद start upload पर क्लिक कर दे.

4. अब सबसे उपर add your email में आपको अपनी gmail id डालनी हे. अगर नहीं हे तो कोई भी लिख ले जो आपके मन में आये. उसके बाद मेसेज बॉक्स में अपना मेसेज टाइप कर दे और send to(add email) में उसका ईमेल लिखे जिसे आप फाइल सेंड करना चाहते हे और हां उसका ईमेल सही लिखे क्योकि फाइल उसे ईमेल पे मिलेगी. अब send पे क्लिक कर दे. आपकी फाइल उसके ईमेल पे चली जाएगी. 

5. और उसे ईमेल में फाइल का डाउनलोड लिंक मिल जायेगा. जंहा से वो फाइल को डाउनलोड कर पायेगा.

0 Response to "5 GB तक की फाइल भेजे बिना किसी रजिस्ट्रेशन के"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel