इंसान का दिमाग क्या क्या सोच सकता हे 18 Amazing Facts


human brain in hindi pdf funny facts about human body in hindi brain in hindi translation human brain in hindi wikipedia mind memory in hindi amazing facts in hindi about life amazing facts about human body parts 
कई बार हम खुद के बारे में बहुत कुछ सोचते हे. लेकिन फिर सवाल करते हे की ऐसा क्यों?? मन करे तब हंस जाते हे, कभी कभी रो देते हे. कभी कभी बेवजह बहुत कुछ सोचने लग जाते हे. कभी कभी खुद को पागल मान लेते हे. हमारा मस्तिष्क बहुत कुछ करता हे. आईये जाने आज की इस पोस्ट में हमारे दिमाग की चंचलता को. कुछ ऐसे Facts जो आपको हैरान कर देंगे. dimag ke bare me
amazing facts about human brain and memory
1. अगर हम अपने प्लान को किसी और को दिखाते हे तो वो काम ज्यादातर पूरा नहीं होता. एक शोध में पाया जाता हे की उसके बाद हम अपने motivation को खो देते हे.

2. जब हम सोते हे तब आखिर में जिस इंसान का नाम हमारे जेहन में आता हे या तो वो आपके दुःख का कारण होता हे सुख का.

3. किसी की बोरिंग बातो को intresting बनाने के लिए आपका दिमाग दोबारा लिखता हे.

4. आप जैसा संगीत सुनोगे दुनिया आपको वेसी ही दिखेगी.

5. अगर आप खुद को यह मना ले की आपने अच्छी नींद ली हे, तो आपका दिमाग भी इस बात को मान लेता हे.

6. positive और खुशमिजाज लोगो के साथ रहने से आप खुद भी खुश रहते हे.

7. दिल टूटने से मोत भी हो सकती हे.

8.जितना आप दूसरों पर खर्च करते हे उतना ही आप ज्यादा खुश होते हे.

9. 90% लोग मेसेज में वो बाते कह पाते हे जो वो सामने नहीं कह पाते.

10. जो पैसा घुमने फिरने पर खर्च करते हे उनकी अहमियत ज्यादा होती हे.

11. गाना गाने से stress से बचा जा सकता हे.

12. जब कोई नजरंदाज करता हे तो जो चोट लगती हे वो शारीरिक चोट से भी ज्यादा गहरी होती हे.

13. प्यार में होने की फीलिंग का दिल से कोई लेना देना नहीं हे यह महज दिमाग की एक reaction हे.

14. कुछ लोगो को ज्यादा ख़ुशी से दर लगता हे, की कहीं यह ख़ुशी उनके लिए कुछ बुरी बात ना बन जाये.

15. आपका दिमाग रिजेक्शन को एक शारीरिक दर्द की तरह देखता हे.

16. आप किसी से जितना ज्यादा प्यार छुपाने की कोसिस करेंगे उतना ज्यादा आप उनसे प्यार करने लगेंगे.

17. “एक बात पुछु” जब कोई यह कहता हे तो आपको वो सब गलत बाते याद आती हे जो आपने की थी.

18. सबसे ज्यादा हंसने वाले लोग सबसे ज्यादा टेंसन में होते हे.

0 Response to "इंसान का दिमाग क्या क्या सोच सकता हे 18 Amazing Facts"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel