WhatsApp की 7 New Tricks क्या आप जानते हैं


whatsapp tricks and hacks whatsapp tricks and cheats whatsapp hack whatsapp tricks android whatsapp sniffer whatsapp tricks online whatsapp tricks in hindi whatsapp tricks for iphone
FREE मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर्स अपडेट जुड़ते रहते है Whatsapp के नए वर्जन में Users के लिए कुछ नया जरूर होता है हम आपको बता रहे हैं 7 नई वॉट्सऐप ट्रिक्स जिनके बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप। क्या हैं ये वॉट्सऐप ट्रिक्स...

Tricks 1 - मैसेज को कोट (Quote) करना

इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप किसी का मैसेज कोट कर सकते हैं। इसके लिए जिस मैसेज को कोट करना चाहते हैं उसपर लॉन्ग प्रेस करें। ऊपर मेन्यू बार में आपको एक लेफ्ट ऐरो आइकॉन दिखाई देगा। इस ऐरो पर टैप करें। अब आप जिस मैसेज को कोट करना चाहते थे वो कोट हो चुका होगा। इसके रेफरेंस में आपको जो भी रिप्लाई करना है कर सकते हैं

Tricks 2 - इंपॉर्टेंट मैसेजेस को बुकमार्क करना

इंपॉर्टेंट मैसेजेस को एक साथ पढ़ने के लिए ये ट्रिक काफी यूजफुल है इसका यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंपॉर्टेंट मैसेजेस को स्टार मार्क करना होगा।

इसके लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें। ऊपर मेन्यू बार में आपको एक स्टार आइकॉन दिखाई देगा। इसपर टैप करें। अब सभी मैसेजस को देखने के लिए सेटिंग्स में जाकर Starred message पर टैप करें। आपको सभी स्टार्ड मैसेज, फोटोज और डॉक्युमेंट एक साथ दिखाई दें

Tricks 3 - मल्टिपल वॉट्सऐप अकाउंट

अगर आप अपने फोन में एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर से Parallel space- Multi accounts ऐप डाउनलोड करें।
क्या आप जानते हैं Whatsapp की इन 6 नई ट्रिक्स के बारे में?
जैसे ही ऐप डाउनलोड होगा आपको नया इंटरफेस दिखेगा। होम स्क्रीन पर पहले से ही दो ऑप्शन दिए गए होंगे जिसमें Incognito installation और कंट्रोल सेंटर होगा। यहां होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ एक प्लस साइन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। ऐप आपको कई ऑप्शन देगा। इसमें से वॉट्सऐप सिलेक्ट करें।

आपके फोन में ये ऐप अब उसी तरह से इंस्टॉलेशन मांगेगा जैसे ऑफिशियल वॉट्सऐप के समय मांगा होगा। ऐप में नंबर वैरिफाई कीजिए और अब आपके फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चलने लगेंगे

Tricks 4 - रीजनल लैंग्वेज सपोर्ट
क्या आप जानते हैं Whatsapp की इन 6 नई ट्रिक्स के बारे में?
अब आप अपनी भाषा में वॉट्सऐप चैट कर सकते हैं। इसके लिए Settings> Chats> App Language में जाकर चैट के लिए अपनी मनपसंद लैंग्वेज चुनें। इसमें हिंदी, गुजराती और मराठी को लेकर 10 इंडियन लैंग्वेजेस को शामिल किया गया है।

Tricks 5- रजिस्टर्ड फोन नंबर चेंज करना
क्या आप जानते हैं Whatsapp की इन 6 नई ट्रिक्स के बारे में?
किसी कारण से आपने अपना पर्सनल नंबर बदल दिया है तो वॉट्सऐप नंबर भी बदलना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप इस ऐप की सेटिंग में जाकर रजिस्टर्ड नंबर चेंज कर सकते हैं। इसके लिए Settings>Account>Change Number में जाकर नया नंबर सेव करें।

ट्रिक नंबर 6 - वॉट्सऐप लॉकर

अपने वॉट्सऐप कनवर्सेशन की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए ऐप लॉकर का इस्तेमाल करें। इसके लिए प्ले स्टोर से Lock for Whatsapp ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रिक नंबर 7 - वॉट्सऐप 2016 सेवा 
2016 Whatsapp update kare tabhi use kar payenge... लास्ट सीन टाइमटेम्पस ऐसे करें हाइड व्हाट्सएप्प डिफाल्ड तौर पर आपके लास्ट सीन टाइमटेम्स दिखाता है। इससे आपके फ्रेंड्स को यह पता चल जाता है कि आखिरी बार आपने कब व्हाट्सएप्प खोला था लेकिन एक टिप्स के तहत इसे हाइड किया जा सकता है।

0 Response to "WhatsApp की 7 New Tricks क्या आप जानते हैं "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel