अनमैरिड लिविंग रिलेशनशिप unmerited meaning in hindi
23 June 2016
2 Comments
सीरिया में चल रहे सिविल वॉर ने देश को हर तरह से बर्बाद कर दिया है। यहां लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो इससे कहीं ज्यादा की आबादी देश छोड़ चुकी है। इसका सबसे बड़ा असर देश में मर्दों की संख्या पर पड़ा है। देश में मर्दों की संख्या घट रही है और इसके चलते सिंगल वुमन की तादाद काफी बढ़ गई है। वॉर ने हालात ऐसे कर दिए हैं कि गे रिलेशनशिप बैन करने वाले देश में महिलाओं को लेस्बियन रिलेशनशिप की आजादी मिल गई है। 70 फीसदी सीरियाई महिलाएं अनमैरिड...
- 32 साल की शुकरान इन महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें अब भी लाइफ पार्टनर का इंतजार है।
- वो भी चाहती हैं कि कोई उनकी सेक्शुअल डिजायर(unmerited usage) पूरी करने वाला और परिवार बसाने वाला हो।
- उनके ज्यादातर मेल फ्रेन्ड्स और साथियों की या तो मौत हो गई या फिर उन्होंने देश छोड़ दिया।
- शुकरान ने कहा, यहां अपने लिए मिस्टर परफेक्ट तलाशना बहुत मुश्किल काम है।
- शुकरान के मुताबिक सीरिया तमाम धर्मों और जातियों के लोगों का जमावड़ा हो गया है।
- उनका पिछला रिलेशनशिप इसी वजह से टूट गया था क्योंकि उनका ब्वॉयफ्रेंड क्रिश्चियन था और वो मुस्लिम हैं।
खत्म होने वाली है एक पूरी जेनरेशन
- 23 साल की टीचर यारा के मुताबिक, यहां फ्रेंड्स के सर्किल में हर चार महिलाओं के बीच एक लड़का है।
- यारा कहती हैं कि ऐसा दौर भी आ सकता है, जब एक व्यक्ति की चार पत्नियां होंगी और परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ेगी।
- यारा का कहना है कि 1980 से 1990 के दौर में पैदा हुए लोगों की एक पूरी जेनेरेशन खत्म हो रही है।
- इस जेनरेशन ने पढ़ाई खत्म कर जब लाइफ में कुछ करने की सोची, तो सिविल वॉर का दौर शुरू हो गया।
loading...
- - सीरिया में चल रहे सिविल वॉर में ज्यादातर युवा अपनी जान गंवा चुके हैं।
- - इसके अलावा कुछ ने देश छोड़ दिया। वहीं, कुछ जेल में सजा काट रहे हैं।
- - युवा मर्दों की एक बड़ी खेप सेना में भी तैनात है, जो देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है।
- - लिहाजा देश में सिंगल वुमन और विधवा महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
- - हाल में किए गए एक सर्वे में सामने आया कि 70 फीसदी सीरियाई महिलाएं अनमैरिड हैं।
- - यहां जो पुरुष बचे भी हैं, वो सिविल वॉर के चलते एक-एक पैसे के मोहताज हैं।
- - फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते लड़कियां उनके साथ रिश्ते बनाने और फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचना ही नहीं चाहतीं।
- - हालात ये बन रहे हैं कि महिलाएं उम्र में दोगुने पुरुषों का साथ ले रही हैं, जो उन्हें सेक्स या फिर दूसरी शादी के प्रस्ताव दे रहे हैं।
- 32 साल की शुकरान इन महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें अब भी लाइफ पार्टनर का इंतजार है।
- वो भी चाहती हैं कि कोई उनकी सेक्शुअल डिजायर(unmerited usage) पूरी करने वाला और परिवार बसाने वाला हो।
- उनके ज्यादातर मेल फ्रेन्ड्स और साथियों की या तो मौत हो गई या फिर उन्होंने देश छोड़ दिया।
- शुकरान ने कहा, यहां अपने लिए मिस्टर परफेक्ट तलाशना बहुत मुश्किल काम है।
- शुकरान के मुताबिक सीरिया तमाम धर्मों और जातियों के लोगों का जमावड़ा हो गया है।
- उनका पिछला रिलेशनशिप इसी वजह से टूट गया था क्योंकि उनका ब्वॉयफ्रेंड क्रिश्चियन था और वो मुस्लिम हैं।
खत्म होने वाली है एक पूरी जेनरेशन
- 23 साल की टीचर यारा के मुताबिक, यहां फ्रेंड्स के सर्किल में हर चार महिलाओं के बीच एक लड़का है।
- यारा कहती हैं कि ऐसा दौर भी आ सकता है, जब एक व्यक्ति की चार पत्नियां होंगी और परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ेगी।
- यारा का कहना है कि 1980 से 1990 के दौर में पैदा हुए लोगों की एक पूरी जेनेरेशन खत्म हो रही है।
- इस जेनरेशन ने पढ़ाई खत्म कर जब लाइफ में कुछ करने की सोची, तो सिविल वॉर का दौर शुरू हो गया।
दोस्त Adnow कब पेमेंट करता हैं ? 12 June 2016 का हिसाब Adnow ने लिख दिया हैं और आगे लिखा हैं Waiting for payment , मैं यह जानना चाहता हूँ की अब यह पेमेंट एडनाउ कब करेगा. क्या यह धोखा तो नहीं देगा? यानि की करीब 12 दिन आज हो गये हैं Waiting for Payment लिखे हुए लेकिन अभी तक adnow ने पेमेंट नहीं किया हैं? दोस्त हिसाब करने के बाद adnow कितने दिन बाद पेमेंट करता हैं? क्योंकि आप adnow को कई महीने से इस्तेमाल कर रहे हैं? प्लीज रिप्लाई कीजियेगा?
ReplyDeleteमें आपको पहले ही बोल चूका था मेरी लिंक से एक्टिव हो लेकिन आप ने तब एक्टिव नहीं किया फायदा आपका ही होता (यहाँ क्लिक से जाने adnow के बारे में) अब भी आप मेरे लिंक से एक्टिव हो सकते है में आपकी फुल सपोर्ट करूँगा
ReplyDelete