एक मक्खी दूर कर सकती हे आपकी कही बीमारियाँ


सच ही कहा हे किसी ने की इस दुनिया में हर चीज के फायदे और नुकसान होते हे. पत्थर घर बनाने के काम आता हे तो उस से लोगो पे पथराव भी किया जाता हे, शेर खतरनाक जीव हे लेकिन उसके शरीर के पार्ट काफी महंगे हे, हाथी से लोग डरते हे की बहुत बड़ा जीव हे कही मार ना दे लेकिन उसके दांत लाखो में बिकते हे. वास्तविकता में कभी कभी कुछ नुकसान पहुँचाने वाले जीव भी फायदे दे जाते हे. आज की इस पोस्ट में, हम जानेंगे की एक मक्खी जो कही बिमारियों का कारण हे वो कैसे हमारी बिमारियों को दूर कर सकती हे.
 Makkhi Bachayegi Bimariyo Se in Hindi- इंसानों को करीब 100 तरह की बीमारियाँ देने वाली मक्खियाँ कही बिमारियों को ठीक भी कर सकती हे. जी हां इस बात का पता हाल में ही चला हे की इंसानों के लिए खतरनाक साबित होने वाली मक्खी इतनी लाभदायक भी हो सकती हे. मक्खी द्वारा इंसानों को दी जाने वाली बिमारियों में से एक बीमारी ऐसी हे जिसमे इंसान अँधा भी हो सकता हे, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने मक्खियों में ऐसे जीनोम अनु (गुणसूत्रों की संरचना) का पता लगाया हे जिसकी मदद से इंसानी बिमारियों का इलाज किया जा सकता हे. वैज्ञानिकों ने पाया की मक्खियों की सबसे बड़ी खासियत होती हे की ये इंसानों की तरह गंदगी के सम्पर्क में आने से बीमार नहीं होती. उन्होंने मक्खी के इसी गुण को शोध का आधार बनाया और कामयाबी हासिल की. यह शोध कारनेल विश्वविद्यालय में अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने की हे. इस शोध में सामान्य मक्खी के DNA की तुलना एक फल वाली मक्खी के साथ की गई. एक शोध के तहत एक ऐसे सूक्ष्म जीन का पता लगाया गया जिसके कारण मक्खियाँ अपने गंदगी और तमाम ऐसी जगह पर बेठने के बाद भी रोगाणुओं से मुक्त रहती हे. मक्खियों के द्वारा मानवीय मल के निपटारे और वातावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती हे. तो यानी अब तो ख़ुशी की बात हे बीमारी पहुँचाने वाली मक्खी अब हमारी बिमारियों को दूर करेगी

0 Response to "एक मक्खी दूर कर सकती हे आपकी कही बीमारियाँ"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel