भारत के 7 सबसे अमीर भिखारी भीख मांगकर बनाई सम्पति | Bharat ka sabse amir bhikhari top beggars in india

Richest beggars in the world or indian आज भीक डे है आज बताऊंगा मुंबई का सबसे अमीर भिखारी भिखारी देश दुनिया का सबसे अमीर आदमी को मात दे दे दुनिया का सबसे बड़ा भिखारी कौन है नहीं जानते चलिए बताता हूँ भिखारी in english मुंबई का सबसे बड़ा भिखारी भिखारी बना करोड़पति और विश्व का सबसे अमीर भिखारी भारत के कुछ करोड़पति भिखारियों के बारे में बताएँगे

जिन्होंने भीख मांगकर ही करोड़ों की सम्पति बनाई है और आज उनका परिवार है बच्चे विदेशो में पढ़ रहे है चलिए बताता हूँ सबसे पहले 

पटना का सबसे अमीर भिखारी पप्पू के बारे में 

1. पप्पू भिखारी, पटना


पटना में रेलवे स्टेशन पर पप्पू भिखारी करीब सवा करोड़ रुपए का मालिक हे पप्पू, पटना जंक्शन पर भीख मांगता है पप्पू 5 बैंक अकाउंट मेंटेन करता है जिनमे लाखो रूपए जमा है

जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले पप्पू को उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई। इससे नाराज होकर मुंबई चला गया, कुछ महीने वहां रहा 

उस दौरान एक दिन मुंबई में ट्रेन से सफर करते समय गिर पड़ा। उसका एक हाथ जख्मी होने पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सारे पैसे खत्म हो गए। पप्पू ने बताया कि वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर खड़ा था, उसकी लचारी देख लोगों ने उसे भिखारी समझकर कुछ पैसे दे दिए

पहले दिन मिले पांच सौ रुपए से उसने भरपेट खाना खाया और नए कपड़े भी खरीदे। अगले दिन फिर उसी जगह पर जाकर बैठ गया। इस दिन भीख में उसे सात सौ रुपए मिले। इसके बाद वह रोज उसी जगह बैठने लगा और अच्छी-खासी कमाई होने लगी

700 रुपये दिन के हिसाब से शुरू में भीक मांगी 

उसको लगा 700 सो रुपये दिन से क्या होगा तो फिर दिन रात भीक मांगी तब जा कर उसको अच्छा भीक मांगने का एक्सपेरिएंस हो गया था

जब मोटी रकम जमा हो गई तो वह पटना आ गया उसके नाम पर पटना सिटी और दीघा में जमीन भी है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पप्पू विवाहित है और उसका बेटा इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहा है


मिलिए कुछ अन्य करोड़पति भिखारियों से

2 . सबीता देवी 


मुंबई का सबसे अमीर भिखारी कृष्ण के बारे में




4



5



6



7

2 Responses to "भारत के 7 सबसे अमीर भिखारी भीख मांगकर बनाई सम्पति | Bharat ka sabse amir bhikhari top beggars in india"

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. This comments is Advertising categories, if interested Advertising with tophowFN listing paid ads with this page send mail us - advertisingyour@gmail.com

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Follow on