घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2022 इंटरनेट Online paise kaise kamaye
26 July 2021
आज के समय मैं इंटरनेट से पैसे कामना बेहद आसान है आज बताउगा
घर बैठे रोजगार के तरीके
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2023
घर बैठे पैसा कमाने का तरीका
पैसे कमाने का एप्प
पैसे कमाने की वेबसाइट
ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
काला धन कमाने के तरीके हमेशा लोग इंटरनेट से कमाने के चक्कर मे डॉलर मनी या फिर साइन उप फॉर मनी ऐसे प्रोग्रॅम्स वाली वेबसाइट पर जाते हे, जो की सरासर ग़लत हे, असल मे वो वेबसाइट्स ही आपसे मिले हुए उनके ऐड पर क्लिक्स से पैसा कमाते हे,
चलिए तो फिर जानते हे की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाया जाए. आज मे आपको एकदम सही तरीके से बतौँगा की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते हे. उसका उदाहरण खुद में हू. इसके लिए आपको एक रुपय भी नही लगेगा, ये टिप्स बिल्कुल बिना इनवेस्टमेंट किए उपयोग कर सकते हो. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए नीचे लिखी हुई चीज़े आपके पास चाहिए:-
वेबसाइट या ब्लॉग से
पहले हम समझने की कोशिश करते हैं वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ? विभिन्न कम्पनियां अपने Product की Advertising करने के लिए करोडों डॉलर का खर्चा करती हैं। दुनियां का सबसे ज्यादा पैसा केवल Advertisement पर खर्च होता है। इसलिए यदि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट से इन कंपनियो की Advertising करते हैं तो बदले में हमें इन कम्पनियों से कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्त हो सकता है।
Internet द्वारा पैसा कमाना आसान भी नहीं है और ना ही इतना मुश्किल कि उसे हम जैसे लोग ना कर सकें। इस काम में भी हमें काफी मेहनत करनी पडती है लेकिन जैसे-जैसे हमें काम करने का तरीका समझ में आता जाता है, हमारा काम आसान होता जाता है।अगर आपके पास एक Computer, और एक Internet Connection है, तो आप इस काम को Join कर सकते हो और part time काम करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप के पास एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट होना चाहिए आप आप सोच रहे होंगे कैसे एक बेस्ट वेबसाइट कैसे बनाये फिर कैसे अपनी खुद की कंपनी बनाये और करोडो रूपए कमाए
ई-मेल पढ़कर कमाएं
आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं। इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं। एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं। इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे।
अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपए तक दिए जाते हैं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें फिर आपको अपना ईमेल varify करना होगा...इसके लिए जिस ईमेल id से रजिस्टर किया है उसे लोगिन करें आपको एक कोड मिला होगा उसे सतबे न. पर एक ऑप्शन देखे Verify ईमेल पर क्लिक करें और अपना कोड डालते ही आपका अकाउंट चालू हो जायेगा
चलिए तो फिर जानते हे की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाया जाए. आज मे आपको एकदम सही तरीके से बतौँगा की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते हे. उसका उदाहरण खुद में हू. इसके लिए आपको एक रुपय भी नही लगेगा, ये टिप्स बिल्कुल बिना इनवेस्टमेंट किए उपयोग कर सकते हो. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए नीचे लिखी हुई चीज़े आपके पास चाहिए:-
- बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान –
- बेसिक नालेज ऑफ कंप्यूटर
- इंटरनेट
वेबसाइट या ब्लॉग से
पहले हम समझने की कोशिश करते हैं वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ? विभिन्न कम्पनियां अपने Product की Advertising करने के लिए करोडों डॉलर का खर्चा करती हैं। दुनियां का सबसे ज्यादा पैसा केवल Advertisement पर खर्च होता है। इसलिए यदि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट से इन कंपनियो की Advertising करते हैं तो बदले में हमें इन कम्पनियों से कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्त हो सकता है।
Internet द्वारा पैसा कमाना आसान भी नहीं है और ना ही इतना मुश्किल कि उसे हम जैसे लोग ना कर सकें। इस काम में भी हमें काफी मेहनत करनी पडती है लेकिन जैसे-जैसे हमें काम करने का तरीका समझ में आता जाता है, हमारा काम आसान होता जाता है।अगर आपके पास एक Computer, और एक Internet Connection है, तो आप इस काम को Join कर सकते हो और part time काम करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आप के पास एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट होना चाहिए आप आप सोच रहे होंगे कैसे एक बेस्ट वेबसाइट कैसे बनाये फिर कैसे अपनी खुद की कंपनी बनाये और करोडो रूपए कमाए
ई-मेल पढ़कर कमाएं
आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं। इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं। एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं। इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे।
अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपए तक दिए जाते हैं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें फिर आपको अपना ईमेल varify करना होगा...इसके लिए जिस ईमेल id से रजिस्टर किया है उसे लोगिन करें आपको एक कोड मिला होगा उसे सतबे न. पर एक ऑप्शन देखे Verify ईमेल पर क्लिक करें और अपना कोड डालते ही आपका अकाउंट चालू हो जायेगा