I Love You प्यार का इजहार नहीं खतरनाक वायरस हे..Virus In Hindi
25 June 2016
Add Comment
I Love You यह 3 वर्ड जब इंसान सुनता हे तो ख़ुशी से पागल हो जाता हे और उसकी ख़ुशी का कोई ठीकाना नहीं होता हे. हो भी क्यों ना प्यार चीज ही ऐसी हे. जिसे भी मिल जाए वो तो बादलों में खो जाता हे. लेकिन अगर यही 3 वर्ड आपके कंप्यूटर में आ जाये तो समझ ले की उसका भगवान ही मालिक हे क्योकि यह एक वायरस का नाम हे, जो मात्र कुछ ही सेकंड में आपके कंप्यूटर को क्रेश करने की ताकत रखता हे. I Love You इतना खतरनाक वायरस हे की यह किसी भी डिपार्टमेंट के सभी कंप्यूटर को एक साथ खराब कर सकता हे. साल 2000 में यह वायरस पहचान में आया था. तब से अब तक हजारों कंप्यूटर को यह वायरस नुकसान पहुँचा चूका हे.
कैसे प्रवेश करता हे कंप्यूटर में यह वायरस ?
ईमेल के द्वारा यह वायरस यूजर के कंप्यूटर में घुसता हे और इसका सब्जेक्ट I Love You होता हे, इसके साथ Love Latters For You अटैचमेंट होता हे. यूजर जैसे ही अपने मेल में खोलता हे तो यह वायरस एक्टिव हो जाता हे और फिर खुद-ब-खुद रिफ्लेक्ट हो जाता हे और आपके इनबॉक्स में मोजूद 50 लोगो को वही मेसेज भेज देता हे, जिस मेसेज के द्वारा यह आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हुआ था. बस एक बार घुस जाने पर यह पुरे सर्वर और मेल सिस्टम को क्रेश कर देता हे. यह वायरस पेजर और पेजिंग सर्विसेज को भी नुकसान पहुंचा कर बंद करने का कारण बन चूका हे. इसलिए अगर आपको भी कभी ऐसे वायरस का सामना करना पड़े तो सावधान. कही यह प्यार भरे वर्ड आपके कंप्यूटर के लिए नफरत वाले वर्ड ना बन जाए.
कैसे प्रवेश करता हे कंप्यूटर में यह वायरस ?
ईमेल के द्वारा यह वायरस यूजर के कंप्यूटर में घुसता हे और इसका सब्जेक्ट I Love You होता हे, इसके साथ Love Latters For You अटैचमेंट होता हे. यूजर जैसे ही अपने मेल में खोलता हे तो यह वायरस एक्टिव हो जाता हे और फिर खुद-ब-खुद रिफ्लेक्ट हो जाता हे और आपके इनबॉक्स में मोजूद 50 लोगो को वही मेसेज भेज देता हे, जिस मेसेज के द्वारा यह आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हुआ था. बस एक बार घुस जाने पर यह पुरे सर्वर और मेल सिस्टम को क्रेश कर देता हे. यह वायरस पेजर और पेजिंग सर्विसेज को भी नुकसान पहुंचा कर बंद करने का कारण बन चूका हे. इसलिए अगर आपको भी कभी ऐसे वायरस का सामना करना पड़े तो सावधान. कही यह प्यार भरे वर्ड आपके कंप्यूटर के लिए नफरत वाले वर्ड ना बन जाए.
0 Response to "I Love You प्यार का इजहार नहीं खतरनाक वायरस हे..Virus In Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅