भोजन के बारे में 25 रोचक तथ्य ..Amazing Fact About Food
15 June 2016
Add Comment
आज की इस पोस्ट में हम भोजन से जुड़े 25 रोचक फैक्ट के बारे में जानेंगे. उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी.
1. मनुष्य हर सैकेंड 1776 जानवरों को मार देता हैं, सिर्फ खाने के लिए.
2. कैलिफ़ोर्निया दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा Food suplier हैं.
3. केला खाने से मानसिक तनाव कम होता हैं.
4. नारियल पानी को Emergency में Blood plasma के स्थान पर उपयोग किया जा सकता हैं.
5. हर साल दुनिया का लगभग आधा खाना बेकार फेंक दिया जाता हैं.
6. गाजर असल में बैंगनी रंग के होते हैं.
7. हवाई जहाज का खाना बहुतों को स्वादिष्ट नहीं लगता, क्योंकि इतनी उँचाई पर हमारे स्वाद और सूंघने की क्षमता में 20% से 50% तक की कमी आ जाती हैं.
8. हर रोज फास्ट फूड खाना आपके लिवर पर ऐसा प्रभाव डालता हैं जैसे हेपेटाइटिस डालता हैं.
9. अमेरिका के 49% लोग हर रोज एक सैंडविच खाते हैं.
10. एक साल में इतने Nutella Jar बेचे जाते हैं, जिनसे चीन की दीवार को आठ बार ढंका जा सकता हैं.
11. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में बनाया हुआ 3D पिज्जा खाया.
12. दुनिया के सबसे मँहगे पिज्जा की कीमत 12000 डॉलर हैं, जिसे बनाने में 72 घंटे लगते हैं.
13. 2013 के नाथन हॉट डॉग Competition के Winner ने दस मिनट में 69 Hot dogs खाए थे.
14. McDonalds हर सैकेंड 75 हैमबर्गर बेचता हैं.
15. खीरा खाना Dehydration से बचने का सबसे आसान उपाय हैं. इसमें लगभग 96% पानी होता हैं.
16. लगभग 3 करोड़ अमेरिकी सुबह का नाश्ता नही करते.
17. ताजा ब्रेड दुनिया में सबसे अधिक खरीदा जाने वाला Food हैं.
18. नींबू दुनिया के सबसे Healthy food में से एक हैं.
19. सबसे ज्यादा कैलोरी Milk shake में पाई जाती हैं.
20. “पनीर” एक ऐसा food हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी होता हैं.
21. माँ के दूध के अलावा दनिया में कोई ऐसा फूड ही नही बना, जो हमारी पोषक तत्वों की आवश्यकताको अकेला पूरा कर सके.
22. शहद ही अकेला ऐसा food जो 300 साल तक भी खराब नही होता.
23. पूरी दुनिया में सबसे कम मीट भारत वाले खाते हैं.
24. भारत में सबसे पहले टमाटर, आलू और मिर्च एक पुर्तगाली लाया था.
25. आज से 40 साल पहले बनाए गए चिकन में 266% ज्यादा वसा होती थी.
1. मनुष्य हर सैकेंड 1776 जानवरों को मार देता हैं, सिर्फ खाने के लिए.
2. कैलिफ़ोर्निया दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा Food suplier हैं.
3. केला खाने से मानसिक तनाव कम होता हैं.
4. नारियल पानी को Emergency में Blood plasma के स्थान पर उपयोग किया जा सकता हैं.
5. हर साल दुनिया का लगभग आधा खाना बेकार फेंक दिया जाता हैं.
6. गाजर असल में बैंगनी रंग के होते हैं.
7. हवाई जहाज का खाना बहुतों को स्वादिष्ट नहीं लगता, क्योंकि इतनी उँचाई पर हमारे स्वाद और सूंघने की क्षमता में 20% से 50% तक की कमी आ जाती हैं.
8. हर रोज फास्ट फूड खाना आपके लिवर पर ऐसा प्रभाव डालता हैं जैसे हेपेटाइटिस डालता हैं.
9. अमेरिका के 49% लोग हर रोज एक सैंडविच खाते हैं.
10. एक साल में इतने Nutella Jar बेचे जाते हैं, जिनसे चीन की दीवार को आठ बार ढंका जा सकता हैं.
11. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में बनाया हुआ 3D पिज्जा खाया.
12. दुनिया के सबसे मँहगे पिज्जा की कीमत 12000 डॉलर हैं, जिसे बनाने में 72 घंटे लगते हैं.
13. 2013 के नाथन हॉट डॉग Competition के Winner ने दस मिनट में 69 Hot dogs खाए थे.
14. McDonalds हर सैकेंड 75 हैमबर्गर बेचता हैं.
15. खीरा खाना Dehydration से बचने का सबसे आसान उपाय हैं. इसमें लगभग 96% पानी होता हैं.
16. लगभग 3 करोड़ अमेरिकी सुबह का नाश्ता नही करते.
17. ताजा ब्रेड दुनिया में सबसे अधिक खरीदा जाने वाला Food हैं.
18. नींबू दुनिया के सबसे Healthy food में से एक हैं.
19. सबसे ज्यादा कैलोरी Milk shake में पाई जाती हैं.
20. “पनीर” एक ऐसा food हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा चोरी होता हैं.
21. माँ के दूध के अलावा दनिया में कोई ऐसा फूड ही नही बना, जो हमारी पोषक तत्वों की आवश्यकताको अकेला पूरा कर सके.
22. शहद ही अकेला ऐसा food जो 300 साल तक भी खराब नही होता.
23. पूरी दुनिया में सबसे कम मीट भारत वाले खाते हैं.
24. भारत में सबसे पहले टमाटर, आलू और मिर्च एक पुर्तगाली लाया था.
25. आज से 40 साल पहले बनाए गए चिकन में 266% ज्यादा वसा होती थी.
0 Response to "भोजन के बारे में 25 रोचक तथ्य ..Amazing Fact About Food"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅