15 Golden Quotes In Hindi
28 June 2016
Add Comment
1. गलतियां खोज का अहम स्रोत हे. जितनी ज्यादा गलतियां करेंगे उतना ज्यादा ही सीखेंगे.
2. क्रोध मुर्ख लोगो के दामन में बसता हे.
3. धार्मिक स्थानों पे जाने वाले सारे लोगों को संत नहीं कहा जा सकता.
4. जब हम सब कुछ गंवा बेठे तब भी उस से प्राप्त शिक्षा को ना गँवाए.
5. लोग अक्सर इसलिए अकेले होते हे क्योकि वे दोस्ती का पुल बांधने के बजाये दुश्मनी की दीवार खड़ी कर देते हे.
6. जरूरत से ज्यादा दिखावा आपकी वास्तविकता को भी खो देता हे.
2. क्रोध मुर्ख लोगो के दामन में बसता हे.
3. धार्मिक स्थानों पे जाने वाले सारे लोगों को संत नहीं कहा जा सकता.
4. जब हम सब कुछ गंवा बेठे तब भी उस से प्राप्त शिक्षा को ना गँवाए.
5. लोग अक्सर इसलिए अकेले होते हे क्योकि वे दोस्ती का पुल बांधने के बजाये दुश्मनी की दीवार खड़ी कर देते हे.
6. जरूरत से ज्यादा दिखावा आपकी वास्तविकता को भी खो देता हे.
7. किसी भी चीज की अति हमेशा बुरी हे इसलिए हमेशा हर चीज में संतुलन बनाये रखे.
8. सिदान्त ना त्यागे फिर चाहे ऐसा करने वाले आप अकेले ही क्यों ना हो.
9. हमारी अधिकतर बाधाएं पिघल जाएगी यदि हम उनके सामने दुबकने की बजाय, उनसे निडरता पूर्वक निपटने का मानस बनायें.
10. जिंदगी में हमेशा खुद से प्यार करे क्योंकि आप ही वो इंसान हे जो खुद को अच्छे से समझ सकते हे.
11. खुद को हमेशा दूसरों की जगह रख के देखे, कुछ लड़ाई तो यु ही समाप्त हो जाएगी.
12. कभी भी खुद के बारे में ज्यादा ना सोचे क्योकि जिसने तुम्हे बनाया हे उसने भी तो कुछ सोचा होगा.
13. जब आप सोने जाते हे तो भगवान को हमेशा शुक्रिया कहे, क्योकि भगवान ने आपको इतनी हसीन जिंदगी दी.
14. जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हे तब भी एक उम्मीद रूपी खिड़की हमेशा खुली रहती हे.
8. सिदान्त ना त्यागे फिर चाहे ऐसा करने वाले आप अकेले ही क्यों ना हो.
9. हमारी अधिकतर बाधाएं पिघल जाएगी यदि हम उनके सामने दुबकने की बजाय, उनसे निडरता पूर्वक निपटने का मानस बनायें.
10. जिंदगी में हमेशा खुद से प्यार करे क्योंकि आप ही वो इंसान हे जो खुद को अच्छे से समझ सकते हे.
11. खुद को हमेशा दूसरों की जगह रख के देखे, कुछ लड़ाई तो यु ही समाप्त हो जाएगी.
12. कभी भी खुद के बारे में ज्यादा ना सोचे क्योकि जिसने तुम्हे बनाया हे उसने भी तो कुछ सोचा होगा.
13. जब आप सोने जाते हे तो भगवान को हमेशा शुक्रिया कहे, क्योकि भगवान ने आपको इतनी हसीन जिंदगी दी.
14. जब सारे दरवाजे बंद हो जाते हे तब भी एक उम्मीद रूपी खिड़की हमेशा खुली रहती हे.
15. हमेशा लोगो की मदद करे, क्योकि हम भी आखिर इंसान हे हमें भी कभी मदद की जरूरत पड़ेगी. कहते हे ना की जैसा दोगे वेसा पाओगे.
0 Response to "15 Golden Quotes In Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅