जानिये नींबू के 10 फायदे..Benifit Of Lemon


नींबू हम घर में सब यूज़ लेते हे. गर्मियों में वेसे भी नींबू का रस फायदेमंद होता हे. आज की इस पोस्ट में हम नींबू के और भी फायदे जानेंगे.
1. Benefit of lemon juice on skin - नींबू के रस को चेहरे पर मले और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धोने पर रंग खिल उठता हे, चेहरा साफ़ हो जाता हे.
2. आधे कटे नींबू पर थोडा सा काला नमक छिडके, फिर धीरे धीरे कुछ समय तक चाटे, ऐसा करने से गेस की समस्या का निदान होता हे.
3. नींबू को जल में निचोड़ कर उस जल में कुल्ले करने से मुह की दुर्गन्ध खत्म होती हे.
4. सुखा रोग में नींबू का शरबत लाभदायक होता हे.

5. नींबू का शरबत मस्तिष्क में शीतलता लाता हे.

6. जिसे बुरे सपने आते हे उसके सिरहाने पर हरा नींबू रखना लाभकारी होता हे.

7. नींबू का पेड़ घर की सीमा में लगा होना भी शुभ होता हे.

8. नींबू के रस की 5 बुँदे तीन चम्मच पानी में मिलाकर पिलाने से बच्चा दूध नहीं उलटता हे.

9. नींबू में चाय में निचोड़ कर पिने से सिरदर्द में लाभ होता हे.(यहाँ क्लिक से नींबू पानी रोग के उपचार में गुणकारी Click here)
10. नींबू के रस से दांत मजबूत होते हे और गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर और नमक डालकर गरारे करने से गले की सुजन, गला बेठना आदि रोग दूर होते हे.

0 Response to "जानिये नींबू के 10 फायदे..Benifit Of Lemon"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel