फेसबुक एकाउंट हैक होने से बच सकता हे Hacking In Hindi


सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल साईट हे फेसबुक ! हम हर तरह के उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल करते हे ! जैसे मनोरंजन के लिए, बिजनेस के लिए, चैटिंग के लिए तथा और भी बहुत से काम के लिए ! लेकिन हम ज्यादातर उपयोग मनोरंजन और चैटिंग के लिए करते हे ! लेकिन हम कभी कभी गलत लिंक पे क्लिक कर देते हे, फिशिंग पेज का शिकार हो जाते हे और इसके चक्कर में हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता हे और हमारा सारा डाटा चोरी हो जाता हे ! लेकिन आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहा हु जिस से आप फेसबुक को हैक होने से बचा सकते हे !
how to save facebook account for hackers

1 . 7 दिनों के अंदर कम से कम एक बार जरूर अपने प्रोफाइल को चेक करे मतलब लोगिन करे |
२. अगर आप 7 दिनों से ज्यादा दिनों तक फेसबुक में लोगिन नही करते , तो ऐसी कंडीशन में अपना account deactivate करके जाये | क्युकी email change का option फेसबुक 7 दिनों तक inactive रहने के बाद ही देता है | अगर आप deactivate नही है तो हैकर आपके user name का URL copy कर कुछ step follow कर आपका primary email change कर सकता है |
3. अपना full date of birth show न करे सिर्फ date और month , क्युकी date of birth भी account verify option में आता है , और इसे हैकर को और मदद मिल सकती है |
4 . login notification , text msg/push notification में रखे |
5 कुछ भी गड़बड़ लगे तो , इसकी शिकायत साइबर सेल या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में करे |

पिछले 1 साल में 25 लाख से ज्यादा account हैक हुवे है , उसमे से 20 लाख से ज्यादा account सिर्फ Female के थे ! कही आपका नंबर भी ना लग जाएँ इसलिए आज ही अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कर ले !

उम्मीद करता हु यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी !

0 Response to "फेसबुक एकाउंट हैक होने से बच सकता हे Hacking In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel