हैकर किस तरह से चुराते हे आपके नेटबैंकिंग के पासवर्ड


आजकल हम सब ऑनलाइन हे ! और हमारे सब के बैंक खाते भी ऑनलाइन जुड़े हुए हे जिसे नेटबैंकिंग कहते हे ! किसी के खाते में पैसे ट्रान्सफर करने हो, रिचार्ज करना हो, ऑनलाइन शौपिंग करना हो तथा और भी बहुत से उपयोग के लिए हम नेटबैंकिंग का उपयोग करते हे ! लेकिन क्या आप जानते हे हैकर आपके नेटबैंकिंग का पासवर्ड जान सकते हे और आपके अकाउंट से छेड़छाड कर सकते हे ! आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की कैसे हैकर आपके नेटबैंकिंग का पिन चुराते हे और इस से कैसे बचे !
Kaise Churate He Hacker NetBanking Ka Pin

1-Hackers Facebook से नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेते है !
2-इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करते हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेते हैं !
3-उसके बाद duplicate pancard बनवा लेते है !
4-फिर police थाने में mobile गुमने/ चोरी की सूचना देकर और duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेते हैं.
5-इसके बाद internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करने का प्रयास करते हैं.बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाते हैं !
6- आगे के option आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त करलेते हैं.
.
Kaise Bache Is Se

1. Facebook account में जन्म तारीख व इस जानकारी वाले option पर only me ऐसा ही रखें, इसे public न करें .!
2. किसी को भी अपना फेसबुक पासवर्ड ना बताये !
३. अनजाने लिंक पे क्लिक ना करें !
४. किसी भी कार्ड से शौपिंग करते हो तो कार्ड के पीछे लिखे नंबर मिटा दे और उसे याद कर ले !
५. Internet पर account open करते समय सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर न दें अधिक शब्द वाले उत्तर update करते रहें।.
६. Gmail, Facebook, Net Banking करते समय कभी remember password इस optionपर कभी भूल कर भी क्लिक न करें.

0 Response to "हैकर किस तरह से चुराते हे आपके नेटबैंकिंग के पासवर्ड"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel