CFL बल्ब के इस्तेमाल में की गयी लापरवाही भारी पड़ सकती हें..जरुर पड़े CFL In Hindi
19 May 2016
Add Comment
यह तो हम सब जानते हैं कि CFL बल्ब कितनी बिजली बचाते हैं लेकिन ज़्यादातर लोग यह नहीं जानते कि इन बल्बों में पारा पाया जाता है जो कि शरीर में चले जाने पर बहुत ही घातक साबित होता है। स्मिथ ने ऐसे ही एक बल्ब के ठन्डे होने का इंतज़ार नहीं किया और उसे होल्डर से निकालकर बदलने की कोशिश करते हुए उसे ज़मीन पर गिरा दिया। ज़मीन पर गिरते ही बल्ब टूट गया और कांच के टुकड़े बिखर गए। स्मिथ नंगे पैर थे और अंधेरे में उनका पैर कांच के एक टुकड़े पर पड़ गया और बल्ब में उपस्थित पारा घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर गया। उन्हें 2 महीने में ICU में रखा गया और अब उन्हें अपने पैर को खो देने का डर है। आज की इस पोस्ट में, में आपको बताऊंगा की CFL बल्ब के टूट जाने पर क्या करें !
CFL के टूट जाने पर क्या करें-
१) कभी भी तुरंत CFL ना बदलें। उसके ठन्डे होने का इंतज़ार करें।
2) CFL टूट जाने पर तुरंत कमरे से निकल जाएं, ध्यान रखें कि पैर कांच के टुकड़े पर ना पड़ जाए।
३) पंखे एसी इत्यादि बंद कर दें जिससे पारा फैल ना सके।
४) कम से कम १५-२० मिनट बाद कमरे में प्रवेश करके टूटे हुए कांच को साफ़ करें। पंखा बंद रखें और मुंह को ढक कर रखें, दस्ताने पहने और कार्डबोर्ड की मदद से कांच समेटें, झाड़ू का इस्तेमाल ना करें क्यूंकि इससे पारे के फ़ैलने का डर रहता है। कांच के बारीक कण टेप की मदद से चिपका कर साफ़ करें।
५) कचरा फेंकने के बाद साबुन से हाथ धोना ना भूलें।
६) यदि कारणवश चोट लग जाए तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उसे चोट के बारे में सारी जानकारी दें।
सीसे और आर्सेनिक से भी कहीं अधिक ज़हरीला और घातक पारा होता है। इसलिए CFL का प्रयोग करते समय बहुत सावधानी रखें।
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें तथा अपने परिचितों को भी बताएं ताकि कोई अन्य ऐसी दुर्घटना के चपेट में ना आए ! सावधानी हटी दुर्घटना घटी !
उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी ! अपने विचार से अवगत कराएँ !
CFL के टूट जाने पर क्या करें-
१) कभी भी तुरंत CFL ना बदलें। उसके ठन्डे होने का इंतज़ार करें।
2) CFL टूट जाने पर तुरंत कमरे से निकल जाएं, ध्यान रखें कि पैर कांच के टुकड़े पर ना पड़ जाए।
३) पंखे एसी इत्यादि बंद कर दें जिससे पारा फैल ना सके।
४) कम से कम १५-२० मिनट बाद कमरे में प्रवेश करके टूटे हुए कांच को साफ़ करें। पंखा बंद रखें और मुंह को ढक कर रखें, दस्ताने पहने और कार्डबोर्ड की मदद से कांच समेटें, झाड़ू का इस्तेमाल ना करें क्यूंकि इससे पारे के फ़ैलने का डर रहता है। कांच के बारीक कण टेप की मदद से चिपका कर साफ़ करें।
५) कचरा फेंकने के बाद साबुन से हाथ धोना ना भूलें।
६) यदि कारणवश चोट लग जाए तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उसे चोट के बारे में सारी जानकारी दें।
सीसे और आर्सेनिक से भी कहीं अधिक ज़हरीला और घातक पारा होता है। इसलिए CFL का प्रयोग करते समय बहुत सावधानी रखें।
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें तथा अपने परिचितों को भी बताएं ताकि कोई अन्य ऐसी दुर्घटना के चपेट में ना आए ! सावधानी हटी दुर्घटना घटी !
उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी ! अपने विचार से अवगत कराएँ !
0 Response to "CFL बल्ब के इस्तेमाल में की गयी लापरवाही भारी पड़ सकती हें..जरुर पड़े CFL In Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅