25 Interesting Facts About Whatsapp In Hindi




whatsapp का इस्तेमाल हम सब करते हे और भारत में सबसे ज्यादा इसका उपयोग होता हे ! गूगल, फेसबुक, जीमेल आदि की तरह इसके भी कुछ intresting fact हे ! आज की इस पोस्ट में, में आपको whatsapp से जुड़े 25 intresting fact के बारे में बता रहा हु ! जो आपको बहुत पसंद आयेंगे !


25 Interesting Facts About Whatsapp

1. Whatsapp नाम इसलिए चूज़ किया गया क्योकिं इसकी साउंड “Whats UP” जैसी हैं.

2. Whatsapp के सबसे ज्यादा यूज़र भारत में हैं.

3. Whatsapp ने आज तक advertise पर एक पैसा भी खर्च नही किया. इसके बावजूद भी वाट्सएप्प इतनी हिट हैं.

4. Whatsapp पांचवी सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली application हैं.

5. Whatsapp “no ads” policy पर काम करता हैं, आपने कभी Whatsapp पर किसी और कंपनी की advertise नही देखी होगी.

6. Whatsapp टीम में 55 engineers हैं, और एक engineer 18 millon users को handle करता हैं.जो per engineer सबसे ज्यादा हैं.

7. Whatsapp पर हर रोज़ 4300 करोड़ मैसेज भेजे जाते हैं.

8. Whatsapp पर हर रोज़ 160 करोड़ फोटो शेयर किए जाते हैं.

9. Whatsapp पर हर रोज़ 25 करोड़ विडियों शेयर की जाती हैं.

10. Whatsapp का इस्तेमाल 53 भाषाओं में कर सकते हैं.

11. Whatsapp के monthly active users 100 करोड़ हैं, जो facebook messenger से भी ज्यादा हैं.

12. Whatsapp पर 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बने हुए हैं, इनमें से 1-2 तो आपका भी होगा.

13. Whatsapp founder “Jan Koum” और “Brian Acton दोनों ने ही 2009 में फेसबुक में एक जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

14. वाट्सऐप के को-फाउंडर जैन कॉम का जन्म यूक्रेन के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था. इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके घर में बिजली तक नहीं थी.

15. आपको ज़ानकर हैरानी होगी की Whatsapp बनाने वाले जैन कॉम दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे. लेकिन आज ये अरबपति हैं.

16. 2009 के शुरुआती दिनों में ही वाट्सएप्प के आविष्कार का बीज पड़ गया। कॉम ने एक आईफोन खरीदा और इस नतीजे पर पहुंचे की आने वाले समय में ऐप्स काफी बड़ी चीज होंगे. उन्होंने सोचा कि एक ऐसा एप्लिकेशन तैयार किया जाए जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से मैसेजिंग की जा सके.

17. Whatsapp का ट्रायल कुम के कुछ Russian दोस्तो के फोन पर हुआ था.

18. Whatsapp ज़ितनी तेजी से इतिहास में किसी कंपनी ने ग्रोथ नही की.

19. Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं.

20. Facebook ने Whatsapp को 1182 अरब रूपए में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी डील हैं. ये डील 2014 में Valentine’s Day के दिन हुई.

21. अगर आप Whatsapp पर किसी की profile picture नही देख पा रहे तो 2 बाते हो सकती हैं, या तो आप उस व्यक्ति की contact list में नही हैं या फिर उसने आपको block कर दिया हैं.

22. Whatsapp की एक साल की कमाई NASA के बज़ट से भी ज्यादा हैं.

23. Internet पर खींची गई 27% Selfies के लिए Whatsapp जिम्मेदार हैं.

24. January 2012, में Whatsapp को IOS App store से बिना बताए remove कर दिया था, but 4 दिन बाद दोबारा add कर दिया.

25. अगर आपको शक है कि किसी contact ने आपको Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया है, तो उसे एक ग्रुप में एड करें. अगर उसने आपको ब्लॉक किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा.



0 Response to "25 Interesting Facts About Whatsapp In Hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel