आम के 10 जबरदस्त फायदे mango ke gun


भारत में आम एक प्रचलित और स्वादिष्ट फल हे आम को फलों का राजा भी कहते हे, देश के सभी स्थानों में इसकी उत्पति होती हे छोटा हो या बड़ा सभी तरह हे बगीचों में इसके पेड़ लगाये जाते हे सड़क के दोनों और आम के पेड़ एक अपूर्व शोभा देते हे आम एक ऐसा पेड़ हे जिसके सारे अंग काम आते हे ओषधि प्रयोग में इसकी गुठली आमतोर पर प्रयोग में ली जाती हे ! आम का कच्चा फल स्वाद में खट्टा और पका फल मीठा होता हे ! आम के बहुत से ऐसे फायदे हे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे ! आज की इस पोस्ट, में आपको mangos benefits के बारे में बताऊंगा
Aam khane ke fayde in hindi
१. कमजोरी

दूध में आम का रस मिलाकर पीने से शरीर की कमजोरी दूर होती हे और वीर्य बनता हे !

२. सुखी खांसी

पके आम को गर्म राख में भूनकर खाने से अच्छी नींद आती हे और सुखी खांसी खत्म हो जाती हे !

३. नींद ना आना

दूध के साथ पका आम खाने से अच्छी नींद आती हे !

४. भूख ना लगना

आम के रस में सेंधानमक और चीनी मिलाकर पिने से भूख बढती हे !

५. खून की कमी

एक गिलास दूध तथा एक कप आम के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर नियमित रूप से सुबह-शाम पिने से खून की कमी दूर होती हे !

६. दांत और मसूड़े के लिए

आम की गुठली के अंदर का बीज पीसकर मंजन करने से दांत के रोग तथा मसूड़ों के रोग दूर होते हे !

७. नाक से खून आना

रोगी के नाक में आम की गुठली के अंदर के बीज के रस की एक बूंद टपकायें ! इस से नाक में खून आना रुक जायेगा !

८. आग से जलने पर

आम के पत्तो को जलाकर इसकी राख को जले हुए अंग पर लगायें इससे जला हुआ अंग ठीक हो जाता हें !

९. हाथ पैरों की जलन

आम के फुल को हाथ-पैर पर रगड़ने से हाथ पैर की जलन दूर होती हे !

१०.बुखार होने पर

आम की चटनी बनाकर पीने से लू के कारण आने वाले बुखार में लाभ होता हे इसके आलावा मस्तिष्क की कमजोरी, गंजेपन, अंडकोष को सुजन, टी.बी, सिर की रुसी, कब्ज, दस्त होने पर, हिचकी आदि रोगों में भी इस से फायदा मिलता हें !

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel