क्रिकेट रैंकिंग में टॉप पर भारत और विराट ICC rankings


आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपना नंबर एक पोजिशन बरकरार रखा है. मंगलवार को जारी इस रैंकिंग की टॉप पांच में से चार टीमों ने वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 

नंबर एक रैंकिंग को कायम रखने वाली टीम इंडिया का वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान की टीम वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा. लगातार चार जीत के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड पहुंच गया है और पहले सेमीफाइनल में वो पांचवें स्थान की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगा. तीन अंकों के फायदे के साथ इंग्लैंड के कुल 115 अंक हैं. 

हालांकि टीम इंडिया के रैंकिंग प्वाइंट (127) में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि वेस्टइंडीज को दो अंकों का फायदा मिला है. अब उसके 120 अंक हो गए हैं. इन दोनों टीमों के बीच सात अंकों का अंतर है. उधर न्यूजीलैंड को छह अंकों का फायदा हुआ है और उसके कुल 122 अंक हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के नुकसान के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अंक के लाभ के साथ 112 अंक लेकर छठे जबकि पाकिस्तान तीन अंकों के नुकसान के साथ सातवें (107 अंक) स्थान पर है. 2014 वर्ल्ड टी20 चैंपियन श्रीलंका की टीम 105 अंकों के साथ रैंकिंग में आठवें नंबर पर लुढ़क गई है. उसे चार अंक का नुकसान उठाना पड़ा है.
icc 20 20 rankings team 2016 t20 table t20 ranking top 10 team latest t20 ranking batsman t20 player ranking twenty20 world rankings icc t20 ranking bowlers विराट कोहली आईसीसी ट्वेटी 20 क्रिकेट रैंकिंग में फिर से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। गेंदबाजों में यही सम्मान वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को मिला। ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82* की मैच विजयी पारी खेलने वाले विराट ने टूर्नामेंट में चार मैचों में 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 92 के औसत से 184 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन से उन्होंने बल्लेबाजी में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। विराट इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन ग्रुप मैचों की समाप्ति के बाद विराट ने एरोन फिंच पर 68 अंकों की भारी बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री चार मैचों में छह विकेट लेने की बदौलत फिर से नंबर एक पोजिशन पर लौट आए हैं।

क्रं. बल्लेबाज टीम रैंकिंग 
  • 1 विराट कोहली भारत 871 
  • 2 एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 803 
  • 3 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 762 
  • 4. फाफ डू प्लेसिस द.अफ्रीका 741 
  • 5 ए.हेल्स इंग्लैंड 737 
  • 6 क्रिस गेल वेस्टइंडीज 724 
  • 7 विलियम्सन न्यूजीलैंड 718 
  • 8 एच.मसकाद्जा जिम्बाब्वे 677 
  • 9 मो.शहजाद अफगान 674 
  • 10 शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया 664

0 Response to "क्रिकेट रैंकिंग में टॉप पर भारत और विराट ICC rankings"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel