ईमेल आईडी क्या है इसके लाभ Email id createing hindi using
16 February 2021
3 Comments
Electronic Mail - को Email कहा जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया सन्देश होता है, वर्तमान समय में अगर किसे भी ऑफिस में जाओ किसी भी बैंक में खता खोलना चाहते हो या हवाई यात्रा टिकट लेना चाहते है यहाँ तक की स्कूल...कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो इन सभी जगह ईमेल एड्रेस मांगा जाता है
अभी भारत देश में इतनी सकती नहीं है लेकिन आने वाले समय में एक ईमेल आई डी होना बहुत जरुरी होगा इसलिए अभी से बुक कर लो क्या पता फिर ईमेल अकाउंट ओपन करने की कोई कठिन प्रक्रिया या फीस ना देनी पड़े सो अभी फ्री ही बना डालो आज ही
और समझे - डाक (Postcard) भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे डाक पत्र में 1 कागज पर अपना पत्र लिखते है, फिर उसे लिफाफे में बंद करके पोस्ट ऑफिस में जमा करते है.. डाक-विभाग उस पत्र (पोस्टकार्ड) पर दिए पते पर पंहुचा देता है.
लेकिन डाक पत्र भेजनें में समय बहुत खर्च होता है, फिर टिकट का खर्चा, पत्र खोने का भी डर Email में न तो टिकट लगाने का खर्चा न पोस्टऑफिस जाने की जरुरत और इसमे सन्देश खोने का डर भी नही बसर्ते email address सही हो फिर दुनिया में किसी भी समय सन्देश भेज सकते हो और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है.
सबसे अच्छी बात ये की ई-मेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (निशुल्क) है अगर आप भी अकाउंट बनाना चाहते हे तो ये भी समझे
ईमेल सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी है
अभी भारत देश में इतनी सकती नहीं है लेकिन आने वाले समय में एक ईमेल आई डी होना बहुत जरुरी होगा इसलिए अभी से बुक कर लो क्या पता फिर ईमेल अकाउंट ओपन करने की कोई कठिन प्रक्रिया या फीस ना देनी पड़े सो अभी फ्री ही बना डालो आज ही
और समझे - डाक (Postcard) भेजने के तरीके से तो आप परिचित ही होंगे डाक पत्र में 1 कागज पर अपना पत्र लिखते है, फिर उसे लिफाफे में बंद करके पोस्ट ऑफिस में जमा करते है.. डाक-विभाग उस पत्र (पोस्टकार्ड) पर दिए पते पर पंहुचा देता है.
लेकिन डाक पत्र भेजनें में समय बहुत खर्च होता है, फिर टिकट का खर्चा, पत्र खोने का भी डर Email में न तो टिकट लगाने का खर्चा न पोस्टऑफिस जाने की जरुरत और इसमे सन्देश खोने का डर भी नही बसर्ते email address सही हो फिर दुनिया में किसी भी समय सन्देश भेज सकते हो और यदि किसी ने आपको ईमेल भेजा है तो आप कुछ समय में उसे प्राप्त भी कर सकते है.
सबसे अच्छी बात ये की ई-मेल की सेवा बिलकुल मुफ्त (निशुल्क) है अगर आप भी अकाउंट बनाना चाहते हे तो ये भी समझे
ईमेल सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी है
- जीमेल (Gmail) - mail.google.com
- याहू (Yahoo) - mail.yahoo.com
- हॉटमेल (Hot Mail) -
अब आपको इन कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा अब में आपको ये नहीं बताऊंगा की किस कम्पनी का खाता खोलो क्योकि कोई कंपनी जब मेरे को कोई फायदा नहीं देती तो में क्यों दू इन कम्पनीज को फायदा जी यहाँ क्लिक कर पढ़े वेबसाइट फायदे पर आप पूरी जानकारी समझे बहुत कुछ छुपा है मेरी इस वेबसाइट में बस एक समझने वाला हो
दफ़्तरों में ईमेल आधारित कार्य लगातार बढ़ रहा है। इसलिए इसके तौर-तरीक़े जानने व ध्यान रखने योग्य हैं। ये आपके कार्य व व्यक्तित्व को बेहतर बना सकते हैं
कुछ ईमेल भेजने सबंधी टिप्स
सिग्नेचर टेम्पलेट- मेल के आख़िर में धन्यवाद के साथ ही पूरा नाम, मोबाइल नंबर, विभाग और पद सम्बंधित जानकारी ज़रूर दें। समय बचाने के लिए सेटिंग में जाकर इसे स्थायी रूप से सेट कर सकते हैं।
ईमेल पता- ईमेल आईडी बनाते समय इसमें मज़ाक़िया शब्दों या स्वयं के घरेलू नाम को शामिल करने से बचें।
विषय : मेल में सब्जेक्ट लाइन को रिक्त न रखें। इसके बिना मेल स्पैम में जा सकता है।
भाषा- मेल किसी भी भाषा में लिखें, लेकिन लिखते हुए उसके स्तर व लहज़े का ध्यान रखें। लहज़ा आदेशात्मक न होकर आग्रह भरा हो। साथ ही मोबाइल मैसेजिंग में प्रयुक्त होने वाले शॉर्टकट का इस्तेमाल करने से बचें।
गोपनीयता- जब तक बहुत ज़रूरी न हो, ईमेल में दफ़्तर की गोपनीय बातों को शामिल न करें
कुछ ईमेल भेजने सबंधी टिप्स
सिग्नेचर टेम्पलेट- मेल के आख़िर में धन्यवाद के साथ ही पूरा नाम, मोबाइल नंबर, विभाग और पद सम्बंधित जानकारी ज़रूर दें। समय बचाने के लिए सेटिंग में जाकर इसे स्थायी रूप से सेट कर सकते हैं।
ईमेल पता- ईमेल आईडी बनाते समय इसमें मज़ाक़िया शब्दों या स्वयं के घरेलू नाम को शामिल करने से बचें।
विषय : मेल में सब्जेक्ट लाइन को रिक्त न रखें। इसके बिना मेल स्पैम में जा सकता है।
भाषा- मेल किसी भी भाषा में लिखें, लेकिन लिखते हुए उसके स्तर व लहज़े का ध्यान रखें। लहज़ा आदेशात्मक न होकर आग्रह भरा हो। साथ ही मोबाइल मैसेजिंग में प्रयुक्त होने वाले शॉर्टकट का इस्तेमाल करने से बचें।
गोपनीयता- जब तक बहुत ज़रूरी न हो, ईमेल में दफ़्तर की गोपनीय बातों को शामिल न करें
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletebhai mai apke blog ka diwana ho gya ,, aap jo title likhte hai kmaal hai
ReplyDeleteसही कहा आपने बहुत ही अच्छी बात
Delete