अनुपम खेर की जीवनी speech video youtube download
7 March 2016
Add Comment
अनुपम खेर | |
---|---|
जन्म | 7 मार्च 1955 शिमला, हिमाचल प्रदेश, भारत[ |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
व्यवसाय | अभिनेता, निर्माता, निर्देशक |
सक्रिय वर्ष | 1982–वर्तमान |
जीवनसाथी | किरन खेर (1985 - वर्तमान) |
फिल्मीसफर
अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में 'आगमन' नामक फिल्म से की थी लेकिन 1984 में आई 'सारांश' उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है और अपने देश का नाम विदेशों में भी अपने अभिनय के जरिए ऊंचा किया हैा हिन्दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका हैा उन्हें सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्हें 'स्कूल ऑफ एक्टिंग' भी कहते हैंापृष्ठभूमि-
अनुपम खेर का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैंा उनके पिता क्लर्क थेा
पढ़ाई-
खेर की पढ़ाई शिमला के डी.ए.वी. स्कूल से हुई हैा वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैंा
शादी-
अनुपम की पहली शादी मधुमालती से हुई थीा उनसे तलाक के बाद उन्होंने किरन खेर से शादी कर लीा
करियर-
अनुपम खेर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'आगमन' से हुई थीा इसके बाद उन्होंने तकरीबन 100 से ऊपर फिल्मों में काम कियाा उन्होंने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम कियाा खलनायक के रूप में फिल्म 'कर्मा' में उनके द्वारा निभाया गया किरदार 'डॉ डैंग' आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैा उन्होनें फिल्मों में लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैंा उन्हें फिल्म 'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका हैा इसके अलावा भी उन्हें कई बार कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका हैा
0 Response to "अनुपम खेर की जीवनी speech video youtube download"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅