मोदी RTI से अजीबो गरीब सवाल मोबाइल नंबर क्या है?


pm narendra modi complaint online pm india modi history modi address, car pm narendra modi in hindi, email id pm narendra modi website pm narendra modi visit
राइट टू इन्फॉर्मेशन एक्ट के तहत पीएमओ से अजब गजब सवाल पूछे जा रहे हैं। खासकर नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के बाद से ऐसे सवाल काफी बढ़ गए हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि चाहे कैसा भी सवाल हो उसका बाकायदा जवाब दिया जा रहा है।
मोदी ने पीएम बनने के बाद से एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। पिछले दिनों एक आरटीआई अर्जी के जवाब में पीएमओ ने बताया कि, "ही इज ऑन ड्यूटी ऑल द टाइम।"

मोदी अपने घर 7 रेसकोर्स में अपने खाने-पीने का खर्च खुद ही उठाते हैं। क्योंकि पीएम इसे पर्सनल खर्च मानते हैं। उन्हें अपने कुक बद्री मीणा की बनाई बाजरे की रोटी और खिचड़ी पसंद है। वे अक्सर गुजराती खाना ही खाते हैं।

एक आरटीआई में पूछा गया कि पीएम लंबे-लंबे भाषण कैसे देते हैं तो जवाब मिला कि इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री टेली-प्रॉम्पिटंग में मोदी की मदद करता है। कुछ मौकों पर पीएम इसी के जरिए स्पीच देते हैं।
कुछ सवाल, जवाब -
प्रधान मंत्री ने कितनी छुट्टी ली है PM बनने के बाद से ?
A. मोदी ने पीएम बनने के बाद से कोई भी रोजा-इफ्तार पार्टी अटेंड नहीं किया है।

प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया करने का प्रस्ताव है ?क्या
A. मोदी की पोस्ट प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया से बदलकर प्राइम सर्वेंट ऑफ इंडिया करने का कोई प्रपोजल नहीं है।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा पिकनिक किसके साथ गये ?
A. पीएमओ या मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा कभी अपने स्टाफ के साथ पिकनिक पर नहीं गए।

PM का विजिलेंस केस जानकारी ?
A. पीएमओ में किसी के खिलाफ विजिलेंस का केस नहीं है।

पीएम ऑफिस में कुल स्टाफ संख्या ?
A. पीएमओ में कुल 400 लोगों का स्टाफ रखा जा सकता है। अगस्त 2015 तक वहां 309 लोग काम करते थे।

मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट्स कौन देखता है ?
A. मोदी ने ऑफिस से कोई स्मार्टफोन नहीं लिया है, वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खुद हैंडल करते हैं।

मोदी का मोबाइल कौन सा है ?
A. मोदी आईफोन यूज करते हैं। यह उनका पर्सनल फोन है।

इंटरनेट स्पीड क्या है ऑफिस की ?
A. मोदी के 7 रेसकोर्स पर मौजूद रेजीडेंस पर इंटरनेट की स्पीड 34Mbps है।

ट्विटर अकाउंट कौन यूज़ करता है ?
A. आरटीआई अर्जी के जवाब में बताया गया कि @PMOIndia नाम से बने हैंडल को प्रधानमंत्री का ऑफिस मैनेज करता है, लेकिन @narendramodi नाम से बने अकाउंट को खुद मोदी मैनेज करते हैं।

इन सवालों को किया गया इग्नोर-

1. जैपनीज, हिब्रू, मैंडरिन, रशियन और कोरियन लैंग्वेज में मोदी के ट्वीट कौन करता है?

2. मोदी का आम तौर पर डेली शेड्यूल क्या होता है?

3. मोदी को ग्रैजुएशन में कितने पर्सेंट मार्क्स मिले थे?

4. अगर मोदी कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ जा रहे हों, तो उन्हें रोकने के लिए कौन सलाह देता है?

1 Response to

  1. हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को मेरा प्रणाम हमारे देश की छोटी से छोटी समस्या को जो भ्रष्टाचार से जुड़ी है उसको आसानी से खत्म किया जा सकता है हमारी सरकार ऐसी करेंसी नोट बनाए गए जो अपने आप में एक सच्चे फौजी का काम करेगी यह नोट हमारे देश के अनपढ़ व्यक्तियों को भी कैशलेस इकोनॉमी से जोड़ देगा यह नोट ईमानदारों का दोस्त होगा बेईमानों का दुश्मन होगा यह नोट बेईमानों को जेल भेजेगा ईमानदार को रोटी कपड़ा और मकान देगा यह नोट चोरी होने पर चोर इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता सो बात की एक बात इस नोट में माननीय प्रधानमंत्रीमोदी जी का संपूर्ण दिमाग होगा जो हमारे देश का भला करेगा जय हिंद भारत माता की जय

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel