कैलाश विजयवर्गीय जीवन परिचय kailash vijayvargiya biography


Born: May 13, 1956 (age 59), Indore
Party: Bharatiya Janata Party
Residence: Indore
Children: Akash Vijayvargiya

श्री कैलाश विजयवर्गीय का जन्म 13 मई 1956 को इन्दौर में हुआ। वे बी.एससी., एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त कर व्यवसाय सेजुड़े हुए हैं।

श्री कैलाश विजयवर्गीय 1975 से विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राजनीति में आये। वे 1983 में इंदौर नगर निगम के पार्षद और1985 में स्थायी समिति के अध्यक्ष बने। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी, इंदौर के संगठनमहामंत्री और भाजपा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के संयोजक रहे। वे 1985 में विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक बने और 1992 में भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्ष 1993 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात के प्रभारी रहे। श्री विजयवर्गीय 1990, 1993, 1998 तथा 2003 में विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। आप वर्ष दिसम्बर 2008 में तेरहवीं विधानसभा के निर्वाचन में पांचवी बार निरंतरविधायक चुने गये हैं।

श्री कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम समिति एवं लोक लेखा समिति के सदस्य रहे हैं। वे वर्ष 2000 में इंदौर नगर पालिकनिगम के महापौर पद पर महानगर के मतदाताओं द्वारा सीधे निर्वाचित प्रथम महापौर रहे हैं। आप इसी वर्ष अखिल भारतीय महापौर परिषद केउपाध्यक्ष तथा अध्यक्ष भी मनोनीत हुए। वर्ष 2001 में श्री विजयवर्गीय पुनः अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष मनोनीत हुए तथा इसीवर्ष होनोलुलू (अमेरिका) में विश्व महापौर सम्मेलन में श्रेष्ठ महापौर के रूप में पुरस्कृत हुए। इसी वर्ष आपको विश्व पृथ्वी सम्मेलन की तैयारीसमिति के सदस्य के रूप में चीन आमंत्रित किया गया। आपके द्वारा इंदौर नगर में पर्यावरण सुधार के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यों के संबंध मेंइंदौर को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2002 में क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी वर्ष आपको ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जन सहयोगसे नगरीय विकास के अनुभव बांटने के लिये आमंत्रित किया। इसके बाद आपको गारलेंड सिटी (अमेरिका) द्वारा सहभागिता से नगरीय विकास केअनुबंध के लिये आमंत्रित किया गया। वर्ष 2003 में आप दक्षिण एशिया महापौर सम्मेलन के अध्यक्ष मनोनीत हुए तथा इसी वर्ष आपने विश्वपृथ्वी सम्मेलन डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में भारतीय स्वैच्छिक संगठन दल का नेतृत्व किया।

श्री विजयवर्गीय को वर्ष 2006 में संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा निर्धारित सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये जनमत निर्माण के महत्वपूर्णप्रयासों के लिये संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया है। श्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रयासों से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुए उत्कृष्ट कार्यों केलिये वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश को तीन प्रतिष्ठापूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। आपको मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शांति प्रयासों के लिये राष्ट्रीयसद्भावना पुरस्कार से नवाज़ा गया है। श्री विजयवर्गीय को प्रतिष्ठित बिल्डिंग इंडस्ट्रीज़ लीडरशिप अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

श्री कैलाश विजयवर्गीय को 8 दिसम्बर, 2003 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। आपको लोक निर्माण, संसदीय कार्य, नगरीयप्रशासन एवं विकास (केवल सिंहस्थ-कुंभ संबंधित कार्य) विभाग का दायित्व सौंपा गया। एक जुलाई 2004 को आपको धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवंपुनर्वास विभाग भी सौंपा गया। श्री विजयवर्गीय को 27 अगस्त, 2004 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में पुनः शामिलकर लोक निर्माण विभाग का दायित्व सौंपा गया। श्री विजयवर्गीय को 4 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में पुनःकेबिनेट मंत्री के रूप में शामिल कर उन्हें लोक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं तक्नालॉजी विभागों का दायित्व सौंपा गया।

श्री कैलाश विजयवर्गीय वर्ष 2008 में अंबेडकर नगर (महू) से भारी मतों से विजयी होकर पुनः पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। आपकोदिनांक 20 दिसम्बर, 2008 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमण्डल में शामिल कर मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

श्री विजयवर्गीय वर्ष 2013 में महू विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

http://mpinfo.org/mpinfostatic/hindi/council/cabinetmin/kailash_vijayvargiy.asp

0 Response to "कैलाश विजयवर्गीय जीवन परिचय kailash vijayvargiya biography"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel