टीम इंडिया सीधे नंबर 1 टीम बनी india cricket news


140 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का उसी के घर में क्लीन स्वीप कंगारुओं को 7 विकेट से हराया - ऑस्ट्रेलिया: 197/5, भारत: 200/3

सिडनी| भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भी हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टी-20 की रैिकंग में 8वें पायदान से नंबर वन पर पहुंच गई है। भारत टेस्ट में पहले से ही नंबर-1 और वनडे में नंबर-2 है। 140 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सीरीज के सभी मैच हारे हंै। में ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4-0 से हराया था।
जीत के बाद युवराज के कंधे पर रैना। 

8 मार्च से टी-20 का वर्ल्डकप शुरू होगा।
आखिरी ओवर में बनाए 19 रन 
गेंदबाज एंड्रू टी
गेंद बल्लेबाज रन
19.1 युवराज 4
19.2 युवराज 6
19.3 युवराज 1
19.4 रैना 2
19.5 रैना 2
19.6 रैना 4

कोहली दुनिया में टी-20 के एक मात्र खिलाड़ी जिन्होंने तीसरी बार किसी सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय (178 मैच में)। सुरेश रैना (214 मैच में) और रोहित शर्मा (207 मैच में) ये आंकड़ा पहले छू चुके हैं।
इस सीरीज में 199 रन बनाकर कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।

0 Response to "टीम इंडिया सीधे नंबर 1 टीम बनी india cricket news "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel