एंड्राइड मोबाइल ऑटोमेटिक अपडेट बंद करे How to Turn Off Automatic Updates
13 February 2016
Add Comment
how to stop auto update in android kitkat Disable Automatic App phone inside the Google Play Store
how to stop auto update in android jelly bean
how to stop auto update in android lollipop
how to stop auto update in android tablet
auto update apps android off save data pack hindi turn off
auto update apps iphone
जब हम मोबाइल खरीदते है तब उस मोबाइल के अंदर बहुत सारे ऐसे apps पहले से मौजूद होते हैं जिनहें हम शायद ही कभी इस्तेमाल करते हैं। यह बिना काम के ऍप्स न तो मेमोरी कार्ड में move होते और ना ही आसानी से delete होते हैं। इनको डिलीट करने के लिए फोन को Root करना पड़ता है। समय-समय पर ऐसे कई apps अपने आप अपडेट हो जाते हैं और हमारे मोबाइल की RAM को कम कर मोबाइल को धीमा कर देते हैं। ऐसे बिना काम के ऐप के auto update होने से रोकना चाहिए और ये कैसे करते हैं हम आपको बता रहे हैं :
1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल में Play store को ओपन कीजिये।
2. Play store app में ऊपर की ओर बाए तरफ के options के विकल्प पर क्लिक कीजिये।
3. इसके बाद settings पर क्लिक कीजिये।
4. Settings में 'Auto-Updates apps' का विकल्प होता है। उस विकल्प पर क्लिक कीजिये।
5. अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर 3 Options दिखेंगे। उनमे से सबसे ऊपर का 'Do not update apps' choose kijiye। ऐसा करने से अब आपके apps अपने आप update होना बंद हो जायेंगे।
आप जब चाहे तब इसे फिर से auto update चालु कर सकते हैं या फिर जो app update करना चाहते हैं उस app को open कर update कर सकते हैं।
जब हम मोबाइल खरीदते है तब उस मोबाइल के अंदर बहुत सारे ऐसे apps पहले से मौजूद होते हैं जिनहें हम शायद ही कभी इस्तेमाल करते हैं। यह बिना काम के ऍप्स न तो मेमोरी कार्ड में move होते और ना ही आसानी से delete होते हैं। इनको डिलीट करने के लिए फोन को Root करना पड़ता है। समय-समय पर ऐसे कई apps अपने आप अपडेट हो जाते हैं और हमारे मोबाइल की RAM को कम कर मोबाइल को धीमा कर देते हैं। ऐसे बिना काम के ऐप के auto update होने से रोकना चाहिए और ये कैसे करते हैं हम आपको बता रहे हैं :
1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल में Play store को ओपन कीजिये।
2. Play store app में ऊपर की ओर बाए तरफ के options के विकल्प पर क्लिक कीजिये।
3. इसके बाद settings पर क्लिक कीजिये।
4. Settings में 'Auto-Updates apps' का विकल्प होता है। उस विकल्प पर क्लिक कीजिये।
5. अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर 3 Options दिखेंगे। उनमे से सबसे ऊपर का 'Do not update apps' choose kijiye। ऐसा करने से अब आपके apps अपने आप update होना बंद हो जायेंगे।
आप जब चाहे तब इसे फिर से auto update चालु कर सकते हैं या फिर जो app update करना चाहते हैं उस app को open कर update कर सकते हैं।
0 Response to "एंड्राइड मोबाइल ऑटोमेटिक अपडेट बंद करे How to Turn Off Automatic Updates"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅