पैसों की बारिश आसमान से आप जानते नहीं होंगे ajab gajab story in hindi


गर्मी के मौसम में बारिश की बूंदे ही हमें सुकून दिला सकती हैं. कभी तो सूखा पड़ जाता है, तो कभी इतनी बारिश होती है कि सब तहस-नहस हो जाता है. ऐसा नहीं है कि बारिश में सिर्फ़ पानी ही बरसता है. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बारिश के दौरान आसमान से मकड़ियां बरसी थीं. इसके अलावा बारिश में क्या-क्या बरसा है, आज हम आपको बतायेगे.

1.मेढ़क और मछलियां

अमेरिका, जापान और भारत के साथ-साथ कई देशों में कई बार आसमान से बारिश के दौरान मछली और मेढ़क तक बरसे हैं. अभी हाल ही में थाईलैंड में मछलियों की बारिश हुई थी.

2.केंचुए

नॉर्वे में अप्रैल के महीने में केचुओं की बारिश हुई. एक जीवविज्ञानी ने एक रिसर्च में पाया कि वहां की धरती पर केंचुओं की तादाद बढ़ गई है. जबकि बीती रात वहां स्नोफॉल हुआ था. 2011 में स्कॉटलैंड के एक फ़ुटबाल मैदान में भी ऐसे ही केंचुए पाये गये थे।

3.ख़ून की बारिश

सोचो अगर आसमान से खून की बारिश हो तो क्या हो? एक रिसर्च में पाया गया है कि 1896 में केरल और श्रीलंका में ख़ून की बारिश हुई थी.

4.रंग बिरंगी स्नो

आपने आसमान से सफ़ेद रंग की बर्फ़ गिरती तो देखी होगी, लेकिन क्या कभी रंग-बिरंगी बर्फ़ गिरती देखी है? नहीं न! लेकिन ऐसा हुआ है 2007 को रूस के कुछ इलाकों में रंग बिरंगी स्नो की बारिश हुई थी.

5.सेब

साल 2011 में आसमान से सेब इंग्लैंड में गिरे. ये मामला अभी तक सोच-विचार का विषय बना हुआ है.

6.गोल्फ़ बॉल्स
1969 में जब फ्लोरिडा के लोग उठे तो बाहर गोल्फ़ बॉल्स की बारिश हुई थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां एक टोरनेडो आया था.

7.पैसों की बारिश

और आखिर में बारिश पैसों की हो ही गई. ऐसा कुवैत में हुआ था जब अचानक ऊपर से पैसे बरसने लगे. यहां धूम-3 का कोई आमिर खान भी नहीं था.

0 Response to "पैसों की बारिश आसमान से आप जानते नहीं होंगे ajab gajab story in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel