गोमुत्र गजब की औषधीय शक्ति gomutra benefits cow urine uses


देशी गाय बहुत काम लोग पालते है क्यों की दूध काम देती हम लोग गाय के गोवर से जैविक खाद और गौ मूत्र से कीटनाशक बनाया सकते है गाय के घी और मूत्र से 50 प्रकार के बीमारी ठीक हो सकती है एक गाय से 25 एकर खेती किया जा सकती है हम लोग मिल कर इसको कर सकते है बस थोड़ा सा परीक्षण की आवस्यकता है - जी हाँ मित्रों गो मूत्र में तो गजब की औषधीय शक्ति होती जो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करती है गाय मानव को भगवान की ओर से दिया गया एक अनुपम उपहार है सनातन धर्म में गाय और गो मूत्र का विशेष महत्त्व है किसी भी धार्मिक अनुष्ठान को शुरू करने से पहले भूमि का शुद्धिकरण गोमूत्र द्वारा ही किया जाता है,
ताजा गो मूत्र प्राप्त करके सीधे ही सेवन करने से तुरंत लाभ होता है गोमूत्र को फ़िल्टर या उबलाना नही चाहिए इसे तो कच्चा ही सेवन किया किया जाता है l गो मूत्र में सभी आवश्यक तत्त्व होते है जो हमारे शरीर के लिए जरुरी है, गो मूत्र हमारे शरीर के खनिज तत्वों की कमी को पूरा करता है, गोमूत्र बुढ़ापा रोकने में सहायक होता है, यह लिवर सम्बन्धी बिमारियों दो दूर करता है, खून का संचार व्यवस्थित करता है

आजकल के असंयमित जीवन और खानपान से हमारे शरीर में कई आवश्यक तत्वों की कमी हो जाती है, गो मूत्र उन सभी कमियों को दूर करके आप के शरीर को निरोग बनाता है गोमूत्र के नियमित सेवन से आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज़ दिखाई देता है और दिनभर काम करने के बाद भी आपको तनिक भी थकान का अनुभव नहीं होगा l लेकिन एक कटु सत्य यह भी है की हम इतने आधुनिक हो चुके है की अब गाय पालना हमारे बस की बात नहीं है तो फिर हम गो मूत्र को कैसे प्राप्त करें l घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कई आयुर्वेदिक संस्थाएं और कम्पनियाँ बाजार में गोमूत्र का विक्रय करती है l हम इसे प्राप्त करके भी लाभ उठा सकते है l अंत में यही कहूँगा की आयुर्वेद को अपनाये और स्वस्थ रहें, खुश रहें
  • गोमूत्र में किसी भी प्रकार के कीटाणु नष्ट करने की चमत्कारी शक्ति है। सभी कीटानुजन्य व्याधियां नष्ट होती है।
  • गोमूत्र त्रिदोष को सामान्य बनाता है अतएव रोग नष्ट हो जाते है। 
  • गोमूत्र शरीर में लिवर को सही क्र स्वच्छ खून बनाकर किसी भी रोग का विरोध करने की शक्ति प्रदान करता है। 
  • गोमूत्र में सभी तत्व होते है जो हमारे शरीर के आरोग्यदायक तत्वों की कमी की पूर्ति करते है। 
  • गोमूत्र में कई खनिज खासकर ताम्र होता है जिसकी पूर्ति से शरीर के खनिज तत्व पूर्ण हो जाते है। स्वर्ण छार भी होने से बचने की यह शक्ति देता है। 
  • मानसिक छोभ से स्नायु तन्त्र (नर्वस सिस्टम) को आघात होता है। गोमूत्र को मेध्य और ह्रद्य कहा गया है। यानि मष्तिष्क और ह्रदय को शक्ति प्रदान करता है। अतएव मानसिक कारणों से होने वाले आघात से ह्रदय की रक्षा करता है और इन अंगो को होने वाले रोगों से बचत है। 
  • किसी भी प्रकार की औषधि की मात्रा का अतिप्रयोग हो जाने से जी तत्व शरीर में रहकर किसी प्रकार से उपद्रव पैदा करते है उनको गोमूत्र अपनी विषनाशक शक्ति से नष्ट क्र रोगी को निरोग करता है। 
  • विद्युत् तरंगे हमारे शरीर को स्वस्थ रखती है यह वातावरण में विद्यमान है सुक्षमाति सूक्ष्म रूप से तरंगे हमारे शरीर में गोमूत्र से प्राप्त ताम्र के रहम से ताम्र के अपने विद्युतीय आकर्षक गुण के कारण शरीर से आकर्षित होकर स्वास्थ्य प्रदान करती है। 
  • गोमूत्र रसायन है यह बुढ़ापा रोकता है व्याधियो को नष्ट करता है 
  • आहार में जो पोषक तत्व कम प्राप्त होते है उनकी पूर्ति गोमूत्र में विद्यमान तत्वों से होकर स्वास्थ्य लाभ होता है। 
  • आत्मा के विरुद्ध कर्म करने से ह्रदय और मष्तिष्क संकुचित होता है जिससे शरीर में क्रिया कलापो पर प्रभाव पड़कर रिग हो जाते है। गोमूत्र सात्विक बुद्धि प्रदान कर सही कार्य कराकर इस तरह के रोगों से बचता है 
  • शास्त्रो में पूर्व कर्मज व्याधियां भी कही गयी है जो हमे भुगतनी पड़ती है गोमूत्र में गंगा ने निवास किया है गंगा पाप नाशिनी है अतएव गोमूत्र पान से पूर्व जन्म के पाप क्षय होकर इस प्रकार के रोग नष्ट हो जाते है 
  • शास्त्रो के अनुसार भूतो के शरीर प्रवेश के कारण होने वाले रोगों पर गोमूत्र इसलिए प्रभाव करता है की भूतो के अधिपति भगवान शंकर है। शंकर के शीश पर गंगा है गो मूत्र में गंगा है। अतः गोमूत्र पान से भूतगण अपने अधिपति के मश्तक पर गंगा के दर्शन क्र शांत हो जाते है। और इस शरीर को नही सताते है। 
  • जो रोगी वंश परम्परा से रोगी हो रोग के पहले ही गो मूत्र कुछ समय पान करने से रोगी के शरीर में इतनी विरोधी शक्ति हो जाती है की रोग नष्ट हो जाते है। 
  • विषों के द्वारा रोग होने के कारणों पर गोमूत्र विष नाशक होने के चमत्कार के कारण ही रोग नाश करता है। बड़ी-बड़ी विषैली औषधियां गोमूत्र से सुद्ध होती है mutra side effects gomutra benefits cancer medicinal use of cow urine gomutra ayurveda gomutra blood pressure gomutra benefits baba ramdev gomutra benefits for hair गाय का दूध बढाना दूध व्यवसाय समस्या दूध व्यवसाय व पशुसंवर्धन दूध व्यवसाय माहिती दूध निकालने की मशीन गाय का आहार दूध डेयरी गाय पालन के तरीके गोमुत्र उपयोग गोमुत्र चिकित्सा गोमुत्र अर्क गोमुत्र के लाभ गोमुत्र शेती अर्क बनाने की विधि gomutra गोमती चक्र के उपाय chemical composition cow urine health benefits cow urine benefits gomutra cow urine weight loss cow urine therapy for cancer cow urine uses

3 Responses check and comments

  1. Cow urine copd YA LRTI disease m labhdayak hota h

    ReplyDelete
  2. Cow urine copd ND LRTI DISEASE M LABHDAYAK HOTA H KYA SIR

    ReplyDelete
  3. गोमुत्र का सेवन कब और कैसे करे

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel