पैटर्न लॉक भूल गये कैसे खोले अनलॉक करें एंड्राइड स्मार्टफोन


pattern lock unlock software free download samsung micromax without gmail ool software android trick 
हम हमेशा चाहते हैं कि कोई बाहरी या अनचाहा व्यक्ति फोन में हमारी जरूरी जानकारियों तक न पहुंचे, हमारी प्राइवेसी बनी रहे. इसलिए हर फोन में स्क्रीन अनलॉक करने की सुविधा रहती है. ऐहतियात के तौर पर हम अपने फोन को लॉक करने का एक पैटर्न यूज करते हैं. लेकिन यदि वो पैटर्न भूल जाएं तो क्या होगा. ऐसे में हम हमेशा अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन कर सकते हैं. लेकिन यदि इंटरनेट ही ना हो तब? तब तो भारी फजीहत हो गई ना. अब क्या करें तो यहाँ हम आपको बताते हे -

how to open pattern lock in hindi forgotten androids password

>> सबसे पहले मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दें

>> अब फोन का अप वॉल्युम बटन और होम स्क्रीन बटन एक साथ प्रेस करें
भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को ऐसे करें अनलॉक

>> इसके बाद आपको 5 ऑप्शन्स दिखाई देंगे-

1) Reboot data
2) Wipe Data/ Factory reset
3) Install update
4) Power down
5) Advanced options

Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

>> इनमें से आपको Wipe Data/ factory reset ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद OK करें।

नोट- ये स्टेप परफॉर्म करने के बाद आपके स्मार्टफोन का डाटा डिलीट हो जाएगा। पिक्चर्स, कॉन्टैक्ट, फाइल्स सब कुछ। इसलिए सोच समझ कर इस स्टेप को परफॉर्म करें।

(स्टेप नंबर 4 पूरा होने दें। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। इसके बाद फोन को री-स्टार्ट करें। अब आपके हाथ में होगा अनलॉक स्मार्टफोन)

फैक्टरी सेटिंग के लिए रीसेट करें 

 इस समस्या का बस एक ही हल है. वो ये कि अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को फैक्टरी सेटिंग पर रीसेट (हार्ड) करें. इसके करने का तरीका अलग अलग मॉडल के फोन में अलग अलग हो सकता है. लेकिन साथ ही ये भी सुनिश्चित कर लें कि कहीं आपके फोन में कोई ऐसा डाटा तो नहीं जो सिंक्रोनाइज्ड न हो. क्योंकि रीसेट में ऐसे डाटा खत्म हो जाएंगेः
READ >> इंटरनेट डेटा पैक' कमाई का नया स्रोत
आपके डिवाइस की रीसेटिंग
LG Optimus L: फोन का हार्ड रीसेट करने के लिए आपको इसे स्विच ऑफ करना होगा. फिर इन तीन बटनों का एक बार में दबाना होगा. Vol Down+होम+पावर. इससे आपका फोन वाइब्रेट होगा और फिर स्विच ऑन हो जाएगा. इसके बाद आप तीनों बटन को अपने दबाव से मुक्त कर दीजिए.

LG G3: http://solverbase.com/w/LG_G3:_Hard_Reset_(Factory_Reset)

LG Nexus 4: Vol Down + Power

सैमसंग गैलेक्सी SGS 4: http://galaxys-team.fr/viewtopic.php?f=113&t=39106

सैमसंग गैलेक्सी SGS 5: http://wccftech.com/galaxy-s5-recovery-mode-how-to/

सैमसंग गैलेक्सी S1: Vol Up + Home + Power

सैमसंग गैलेक्सी S2: Vol Up + Power

सैमसंग गैलेक्सी S3: Vol Up + Home + Power

सैमसंग गैलेक्सी S4: Vol Up + Home + Power

सैमसंग गैलेक्सी S5: Vol Up + Home + Power

वनप्लसवन: Vol Down + Power

Wiko Cink Slim: Vol Down + Vol Up + Power

Wiko Cink Peax: Vol Down + Vol Up + Power

2 Responses check and comments

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel