हिंदी शायरी फोटो डाउनलोड Heart Touching top hindi dard
30 January 2016
Add Comment
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
**************************************
विचार बहते हुए जल की तरह है...
यदि आप उसमें गन्दगी मिलाएँगे तो वह नाला बन जायेगा,
और सुगंध मिला देंगे तो वही गंगाजल बन जायेगा....!!!!
-चाणक्य
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हॉल के लिए,
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।
****************************
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।
****************************
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
***************************
जिसने नहीं दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी ,
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है ll
****************************
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने,
आज पिटते उसी शौहर के हाथों सरे बाजार देखा है ।
***************************
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारों ,
जिसे खुद को काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरों का माहिर लिखते देखा है
**************************
जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।
***************************
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************************
गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है
उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************************
कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर कि
क्या मस्त तलवे चाटते हुए इंसान को देखा है ।
इस कविता को मैंने आप तक पहुंचाने में सिर्फ उंगली का उपयोग किया है और
लिखने वाले को सादर नमन किया है
हमेशा इन ब्रान्डेड चीजो का ही ईस्तमाल करे....
1. होठों के लिये " सत्य "
2. आवाज के लिये " प्रार्थना"
3. आंखो के लिये " दया"
4. हाथों के लिये " दान "
5. ह्दय के लिये "प्रेम"
6. चहेरे के लिये " हँसी " ओर
7. बड़ा बनने के लिये "माफी".
निवेदन :- इस पोस्ट को सभी लोगो तक पहुचाने में मदद करे.
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
**************************************
विचार बहते हुए जल की तरह है...
यदि आप उसमें गन्दगी मिलाएँगे तो वह नाला बन जायेगा,
और सुगंध मिला देंगे तो वही गंगाजल बन जायेगा....!!!!
***************************************
सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए....-चाणक्य
घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।
****************************
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को,
आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।
****************************
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन,
आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
***************************
जिसने नहीं दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी ,
आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा है ll
****************************
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने,
आज पिटते उसी शौहर के हाथों सरे बाजार देखा है ।
***************************
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारों ,
जिसे खुद को काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरों का माहिर लिखते देखा है
**************************
जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।
***************************
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
*************************
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
************************
गिद्ध भी कहीं चले गए लगता है
उन्होंने देख लिया कि,इंसान हमसे अच्छा नोंचता है।
************************
कुत्ते कोमा में चले गए,ये देखकर कि
क्या मस्त तलवे चाटते हुए इंसान को देखा है ।
इस कविता को मैंने आप तक पहुंचाने में सिर्फ उंगली का उपयोग किया है और
लिखने वाले को सादर नमन किया है
***************************************
1. होठों के लिये " सत्य "
2. आवाज के लिये " प्रार्थना"
3. आंखो के लिये " दया"
4. हाथों के लिये " दान "
5. ह्दय के लिये "प्रेम"
6. चहेरे के लिये " हँसी " ओर
7. बड़ा बनने के लिये "माफी".
निवेदन :- इस पोस्ट को सभी लोगो तक पहुचाने में मदद करे.
0 Response to "हिंदी शायरी फोटो डाउनलोड Heart Touching top hindi dard"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅